दैनिक भास्कर/प्रवेंद्र लोधी
बुलंदशहर। सेना में भर्ती को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई अग्निपथ योजना के विरोध में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा सड़कों पर उतर आए हैं। बुलंदशहर के भूड़ चौराहा और खुर्जा में शिक्षित बेरोजगार प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम कर सड़क पर धरना प्रदर्शन किया तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। बुलंदशहर में आधा दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शनकारी सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल भारतीय सेना में भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना शुरू की गई है। योजना के प्रारूप को लेकर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में रोष व्याप्त है। पिछले कई सालों से सेना में भर्ती न निकलने से नाराज तैयारी में जुटे युवाओं ने आज इस योजना को लेकर पहले जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में और फिर उसके बाद बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवा सड़क पर बैठ सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। खुर्जा में तो बाकायदा हाथों में पोस्टर, तिरंगे झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई। हालांकि मौके पर पहुंचे खुर्जा के सीओ व कोतवाली प्रभारी ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने किसी की एक न सुनी और प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। ऐसा ही आलम बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर रहा, जहां प्रदर्शनकारियों ने योजना को वापस लेने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। हाईवे जाम होने से यात्री और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और जाम खुलवा दिया। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि सरकार की नीति बेरोजगार युवाओं की उम्मीद पर पानी फेर रही है। अग्निपथ योजना के तहत लागू होने वाली नीति के तहत 4 साल बाद आखिर हम सभी कहां जाएंगे। हमारे परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है पुलिस अधिकारियों का दावा है कि किसी भी सूरत में जनपद में माहौल किसी को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा, बिना अनुमति के कोई भी प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा।
खबरें और भी हैं...