अमृतसर : अमृतसर में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दुख जताया है. आगे उन्होंने कहा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से बात की है. वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. बताते चले ये हादसा दशहरा में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान अमृतसर के चौड़ा बाजार इलाके में जोड़ा फाटक के पास हुआ . इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों के मारे गए हैं। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेनों की चपेट में आने से लोगों की मौत हुई है। लोग रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए इकट्ठे हुए थे।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मैं इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त करता हूं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया साथ ही टीवी पर बयान देते हुए कहा कि इस हादसे को रोका जा सकता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट में लिखा, ‘अमृतसर रेल हादसे की वजह से बेहद दुखी हूं। यह घटना दिल दहलाने वाली है। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया मेरी संवेदना उनके साथ है। मैं प्रार्थना करूंगा कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हों। अधिकारियों से बात की है और लोगों को त्वरित राहत देने के लिए कहा है।’
Saddened and distressed by death of innocent people celebrating Dussehra festival in Amritsar. The accident is tragic. May God give strength to all. My heart goes out to the victims and the bereaved families. My condolences to those who lost their dear ones.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) October 19, 2018
Extremely saddened by the train accident in Amritsar. The tragedy is heart-wrenching. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones and I pray that the injured recover quickly. Have asked officials to provide immediate assistance that is required.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अमृतसर में दशहरा पर हुए हादसे के राहत और बचाव कार्य की निगरानी व्यक्तिगत तौर पर कर रहा हूं। मेरी सरकार हादसे की चपेट में आए लोगों को 5 लाख रुपए और प्राइवेट-सरकारी अस्पतालों में मुफ्त ईलाज मुहैया कराएगी। अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के लिए कहा गया है।’ मुख्यमंत्री शनिवार को अमृतसर भी पहुंचेंगे।
Rushing to Amritsar to personally supervise relief & rescue in tragic rail accident on Dussehra in Amritsar. My govt will give Rs 5 lakh to kin of each deceased & free treatment to injured in govt & pvt hospitals. District authorities have been mobilised on war footing.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 19, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘अमृतसर में हुए हादसे से मुझे बहुत सदमा पहुंचा है। मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। रेल प्रशासन लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।’
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा, ‘हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। मैंने स्थानीय बीजेपी ईकाई से संपर्क किया है और कार्यकर्ताओं को बचाव अभियान में शामिल होने के लिए कहा है।’
I am pained beyond words to learn about the tragic train accident in Amritsar. I have spoken to the local BJP unit and asked our karyakartas to join the rescue operation. My deepest condolences with those who have lost their loved ones. I pray for early recovery of those injured.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 19, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पंजाब में हुए रेल हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के देहांत की खबर बेहद दुखद है। मैं राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि लोगों को त्वरित राहत प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
हादसे पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख जताते हुए कहा कि अमृतसर के निकट एक ट्रेन हादसे का दुखद समाचार मिला है। मैं अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि घटना स्थल पर जाकर राहत कार्य में प्रशासन की मदद करें। साथ ही अपने स्तर पर पीड़ितों की राहत के लिए जो भी संभव हो सके वह करें। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर प्रतिक्रिया दी है।
Amritsar train accident video pic.twitter.com/hb9Q3f9qL6
— Satinder pal singh (@SATINDER_13) October 19, 2018
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घटना के लगभग 2 घंटे बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अमृतसर में हुए दर्दनाक रेल हादसे की खबर जानकर मुझे गहरा आघात लगा है। पीड़ितों परिवारों के प्रति मैं दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं। रेल विभाग त्वरित राहत और बचाव कार्य कर रहा है।
Shocked and deeply saddened by the tragic train incident that occurred in Amritsar. My heartfelt condolences to the families of the victims. I pray for the injured to recover quickly. Railways is conducting immediate relief and rescue operations.
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) October 19, 2018
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने गृह सचिव और डीजीपी से इस बारे में बात की है
I spoke to Home Secretary of Punjab and DGP of the state regarding the train accident in Amritsar. They are rushing to the spot. Centre is ready to provide all possible assistance to the state at this hour of grief.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) October 19, 2018
Extremely sad to hear the unfortunate death of innocent devotees watching Dussehra at Joda Gate in Amritsar by a speeding train. Local organisers and police must answer how the celebrations were allowed to be held near the railway track.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) October 19, 2018