केन्द्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार ने पुस्तक का किया विमोचन


शहजाद अंसारी
बिजनौर। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री (श्रम एवं रोजगार स्वतंत्र प्रभार) सन्तोष गंगवार ने डॉ राजीव कुमार अग्रवाल वाणिज्य संकाय वर्धमान कालेज बिजनौर और डा0 पुष्पेन्दर कुमार सूर्या वाणिज्य संकाय किरोरीमल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा रचित एडिटेड पुस्तक डिजिटलाईजेशन ऑफ इंडियन ईकोनॉमी का विमोचन अपने निज निवास और कार्यालय पर किया।

इस पुस्तक मे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यो के पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, आसाम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि के विभिन्न विश्व विद्यालयो और महाविद्यालयों के विभिन्न प्रोफेसरो के द्वारा रचित छब्बीस लेखो को संयोजित किया गया है। इसमे भारतीय अर्थवयवस्था के डिजिटलाईजेशन के बहुत सारे पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है तथा बताया गया है कि भारतीय अर्थवयवस्था के समग्र और स्थायी विकास मे डिजिटलाईजेसन एक इंजन की भाति कार्य करता है। यह पुस्तक लेखक डा राजीव कुमार अग्रवाल द्वारा रचित इस प्रकार की प्रथम पुस्तक है।

पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर वर्धमान कालेज बिजनौर के वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर डा नितेश गुप्ता, स्पर्श अग्रवाल, शीतल प्रकाश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, भुजा एंड गंगवार, प्रेम बाबू गंगवार, रवि रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे। डा राजीव कुमार अग्रवाल ने आपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनो के आशीर्वाद और अपने सहयोगियों तथा मित्रो और सभी परिजनो को दिया तथा बताया कि आप सभी की प्रेरणा और प्रोत्साहन से ही वे निरंतार प्रगति पथ पर अग्रसरित होते रह्ते है। इस पुस्तक के विमोचन पर वर्धमान कालेज के प्राचार्य प्रो सी एम जैन, वाणिज्य संकाय के डॉ निलेश जैन, डॉ एस के गुप्ता, डॉ नितेश गुप्ता, डॉ दिव्या जैन, डॉ मयंक जैन, डॉ नीलम गुप्ता, विज्ञान संकाय के डॉ राजीव जौहरी, डॉ देवेन्द्र गंगवार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ टीएन सूर्या, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ सुरभि सिंघल, डॉ जूही अग्रवाल, शिक्षा संकाय के डॉ एस के जोशी, डॉ शिखा तिवारी, कला संकाय के डॉ प्रीती खन्ना, डॉ अजय राणा, डॉ शशी प्रभा, डॉ अंजू बंसल, डॉ सुनील अग्रवाल आदि सभी ने बधाई दी और हमेशा ऐसे ही प्रगति पथ पर रहने का आशीर्वाद दिया।

खबरें और भी हैं...