जेपी स्पोर्टस काम्पलेक्स में जीतो नेशनल गेम का हुआ शानदार आगाज
भास्कर समाचार सेवा
ग्रेटर नोएडा। जीतो नेशलन गेम का शानदार शुभारम्भ जेपी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स ग्रेटर नोएडा में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री, विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, क्रिकेटर शिखर धवन, डॉ. राकेश कुमार, चैयरमैन ईपीसीएच शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ जैन प्रार्थना व दीप प्रज्वलन से हुआ, इसी के साथ कलाकारों ने वन्दना प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। उद्घाटन सत्र में अर्जुन राम मेघवाल ने जैन समाज के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहाकि आज देश आजादी के 75 वर्ष मना रहा है, प्रधानमंत्री के शब्दों का जिक्र करते हुए कहा कि हम कैसे चले कहा तक चले, कहां तक पहुंचे, लेकिन आगे 25 साल जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएं तो इस 25 सालों में हम कैसे चलेंगे कहां तक पहुंचेंगे उसका रोड मैप भी तैयार करना, आपकी जीत इसी में तय होगा। खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बातों को दोहराते हुए कहा कि जो खेलेगा वही खेलेगा। प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को हमेशा उत्साहवर्धन करते हैं। प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया शुरु किया है। प्रधानमंत्री का ये लक्ष्य था, स्पांसर तब आते हैं जब आप मेडल लाते हैं। एक हजार खिलाड़ी को पांच लाख तक का 8 साल तक स्कालरशिप दी जाती है, ताकि एक ऐसा देश बने भारत में जो खेलों को आगे बढ़ा सके। क्रिकेटर शिखर धवन ने खिलाड़यों का उत्साह वर्धन करते हुए खिलाड़ियों को संकल्प को दोहराते हुए महाभारत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोई भी जीच असम्भव नहीं है। जैन समाज बहुत बड़ा स्पोर्ट्स शुरु किया है, काम कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। आप जो भी करे जो भी खेले उससे दिल में खुशी है, खुश नहीं है तो कामयाबी का कोई फायदा नहीं होता। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हेमन्त जैन केएलजे ग्रुप ने बताया कि जीतो गेम के लिए लोग कैसे आगे आए जिसे आज इस मुकाम तक पहुंचाया गया। विक्रम जैन जीतो नई दिल्ली चैप्टर चेयरमैन ने सम्बोधित करते हुए बताया कि कैसे एक मुकाम हासिल किया, उन्होंने बताया कि हम लोग बिजनेस में तो आगे हैं लेकिन हमारे बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे नहीं है, सभी ने मिलकर तय किया है कि हम खेल के क्षेत्र में भी आगे होंगे। गनपत चौधरी, चेयरमैन जीतो एपेक्स ने बताया कि पूरे देश में अलग-अलग जोन में कैसे काम कर रहे हैं। कोरोना काल में हर एक जोने ने कैसे लोगों तक भोजन पहुंचाया और मदद की। कार्यक्रम का संचालन राजेश जैन ने किया। इस दौरान गनपत चौधरी, सुरेश मुथा, हितेश दोशी, हेमन्त जैन, मनोज मेहता, बजरंग बोथरा, गौतम जैन, विनय जैन, सोनाली जैन, सुरभी जैन मौजूद थे। उद्घाटन सत्र में ही एलईडी शो से कलाकालों ने सबको खूब आकर्षित किया, साथ ही खेल मशाल जलाकर जीतो खेल का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को मोमेन्टो व स्मृति चिन्ह देकर जीटो गेम्स से जुड़े पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।