-खाताधारकों व एजेंटो ने किया थाने पर किया प्रदर्शन
-पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर व मैनेजर को हिरासत में लिया
गोरखपुर। चौरीचौरा में एक फाइनेंस कम्पनी पर करोड़ो रूपए हड़पने का आरोप लगाया गया है। कंपनी से जुड़े एजेंट व उपभोक्ताओं ने डायरेक्टर व मैनेजर की घेराबंदी करके पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने डायरेक्टर संजय सिंह और दुर्गेश जायसवाल को हिरासत में ले लिया। इसके बाद तमाम एजेंट व खाताधारक थाने पर पहुंचे और कार्यवाई की मांग किया। इनके विरुद्ध पिछले वर्ष भी किसी एजेंट ने ही केस दर्ज कराया था लेकिन एक वर्ष बाद भी कैस की विवेचना नही हो पाई। एजेंट अब्बास कादरी, मुकेश पांडेय, सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद, संजय, मनोज सहित सौ से अधिक एजेंट का कहना है कि चार वर्ष पूर्व यूनिवर्सल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव कम्पनी के नाम बाकायदा आफिस खोलकर और आरडी और फिक्स्ड डिपॉजिट का खाता खुलवाया गया और डायरेक्टर और अन्य लोगो ने भरोसा दिया था कि हर लोगो का भुगतान होगा।
हज़ारों लोगों ने करोड़ो रुपए जमा किया और फिर कंपनी तीन वर्ष से कार्यालय बंद कर दिया और लोगो का पैसा फंस गया। एजेंट और उपभोक्ता कंपनी मे विभिन्न योजनाओं मे घनराशि का भुगतान न करने के कागजात के साथ चौरीचौरा थाना पर घेराव कर कार्यवाई की मांग किया। उनका आरोप है कि इसी कंपनी ने एक फोरलेन पर यूनिवर्सल व्यापार के नाम भूमि खरीदा था और चोरी छिपे उसे भी बेंच दिया।
एजेंटो ने कहा कि गोरखपुर मंडल में हुआ 800 करोड़ का घोटाला
एजेंटो की माने तो यूनिवर्सल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव कम्पनी में सिर्फ चौरीचौरा कार्यालय से आवती जमा, फिक्स डिपाजिट, मासिक पेंशन योजना व बचत खाता के माघ्यम करीब दो सौ करोड रूपया कम्पनी मे जमा किया है। कम्पनी के एजेंट अशोक, रामदयाल, दिनेश सिंह, त्रिलोक, गीता जायसवाल तथा योगेन्द्र आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग उपभोक्ताओं का आरडी, एफडी, एमआईएस आदि योजना मे करीब दो सौ करोड रूपया जमा कराए है। जिनकी परिपक्ता अवघि पूरी होने बाद भी कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं का भुगतान नही किया गया। जिसको लेकर एजेंट समेत उपभोक्ता परेशान है। इसके अलावा गोरखपुर मंडल के कुशीनगर, देवरिया, संतकबीर नगर, महराजगंज सहित अन्य स्थानों से कुल लगभग 800 करोड़ का घोटाला है।
फोरलेन की भूमि बेंचने पर हुआ हंगामा
जगदीशपुर के पास माडापार के फोरलेन पर यूनिवर्सल व्यापार के नाम से कीमती भूमि खरीदा गया था। जिसको कंम्पनी के डारेक्टर व टाप लीडर द्वारा चोरी छुपे बेचा गया है। एजेंटों का कहना कि कम्पनी जमीन आदि बेचकर पहले खाताधारकों के पैसे का भुगतान करे।
मामले में दो लोग हिरासत में लिए गए है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एजेंटो की मांग है कि बेची गई भूमि का खारिज दाखिल रोका जाए। जबकि यह कार्य न्यायालय का है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक, चौरीचौरा