अज्ञात करणो में लगी आग, चार घर जलकर राख

बहराइच l जिले के हरदी थाना क्षेत्र के परसोहना के ठाढ़ेपुरवा गांव में भीषण आग लग गई l इसमें चार घरों के साथ साथ लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गई l घटना उस समय की है जब घर के साभी लोग खेतों में काम करने गए थे l तभी घर से आग की लपटें उठीं और जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने चार घरों को अपनी जद में ले लिया l हालांकि आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है l सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार विपुल सिंह ने आकलन के मुताबिक तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है l उन्होंने बताया कि भगौती प्रसाद, लौटन, मवासी लाल, सुखराज के आशियानें जल गए l

इस अग्निकांड में घर में रखा अनाज समेत पूरी गृहस्थी जल गई l लोटन के घर में मकान बनवाने के लिए रखी 30 हजार नकदी भी जल गई l मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया l नायब तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तिरपाल व भोजन उपलब्ध कराया गया है l क्षति का आकलन कराया जा रहा है उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...