रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। जिले के बधारीकलां रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवा दिया है।
जिले के सहावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बधारी कलां रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन दो और तीन के बीच में यात्रियों ने एक अज्ञात व्यक्ति के शव को पड़ा देखा, चूंकि यह मामला रेलवे पुलिस से संबंधित था तो मामले की जानकारी जीआरपी को दी गयी।
सूचना के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन शव की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि पहचानना मुश्किल हो रहा था। जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष विश्राम सिंह यादव का कहना है कि शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कल पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें