अज्ञातों ने व्यापारी के मोबाइल नंबर का वैक्सीन पंजीकरण के लिए किया उपयोग

व्यापारी को आया तीन अज्ञात के नाम से ओटीपी
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। क्षेत्र निवासी एक व्यापारी यह जानकर हैरान हो गया कि उसके नंबर का इस्तेमाल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोविड टीकाकरण के पंजीकरण के लिए किया जा रहा है। व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
नितिन जैन पुत्र सुरेश जैन निवासी चौधरीवाड़ा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कोविड-19 टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए किया जा रहा है। नितिन ने बताया कि उसके मोबाइल पर कोविड-19 वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के तीन ओटीपी आए जिसको देखकर वह हैरान रह गया और उसके बाद उसने तीनों रजिस्ट्रेशनओं को डाउनलोड किया तो पता चला कि उक्त रजिस्ट्रेशन आगरा में गुड्डू, सिंधु व टिंकू के नाम से हुए हैं। नितिन ने बताया कि उन पर ओटीपी पूछने के लिए कोई कॉल नहीं आया है। लेकिन उनके मोबाइल नंबर के गलत इस्तेमाल की आशंका के चलते उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर उक्त प्रकरण की जानकारी दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना