सड़क के किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव केलोरा के निकट अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति में जोरदार टक्कर मार दी। आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनो ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव केलोरा निवासी पप्पू खां पुत्र नसीर खां अपने गांव के बाहर सड़क के किनारे पैदल किसी काम से जा रहे थे तभी पीछे से आये अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की हालत गंभीर हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही परिजनों में हड़कंप मच गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजनों ने रोड जाम कर बरेली मथुरा राजमार्ग को बंद कर दिया। रोड जाम की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझा-बुझाकर रोड से हटाया और वाहनों का आवागमन चालू कराया। परिजनों द्वारा लिखित तहरीर दे गई है। युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर छाई हुई हैं और उनका रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें