पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड पर एटा बॉर्डर पर स्थित गांव टोली भदवास के पास बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मथुरा जनपद के दाऊजी निवासी संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंश सीएससी लेकर आई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में रैफर किया गया है।
बता दें कि एक दंपति बाइक द्वारा एटा से चलकर अपने घर मथुरा जिले के दाऊजी क्षेत्र के एक गांव में जा रहे थे। जब इनकी बाइक सिकंदरराव कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित गांव टोली के पास पहुंची तो एक अज्ञात मैक्स लोडर गाड़ी के द्वारा उनकी बाइक में टक्कर मार दी गई जिससे दंपति घायल होकर वहीं गिर पड़े। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों के द्वारा पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया जाता रहा लेकिन काफी देर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। वहीं एटा की तरफ से आ रहे एक प्राइवेट एंबुलेंस चालक उमराव खान के द्वारा दंपत्ति को घायल पड़ा देख तत्काल ही अपनी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा संजय निवासी दाऊजी जनपद मथुरा और उसकी पत्नी को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। वहीं दूसरी और पंत चौराहे पर कासगंज की ओर से आ रहे एक लोडर गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और उसने सामने कासगंज के लिए जाने के लिए खड़ी रोडवेज बस में टक्कर मार दी। हालांकि इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई पर रोडवेज बस का टक्कर लगने से काफी नुकसान हो गया।
खबरें और भी हैं...