
– नहर में तैरता मिला नवजात बच्चे का शव
भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अविवाहित युवती के मां बनने का मामला सामने आया था जिसके बाद बच्चे की नहर में फेंक कर निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश मे आया था। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक अविवाहित युवती ने तीन दिन पूर्व पीएचसी विजयीपुर में एक नवजात शिशु को जन्म दिया था। बच्चे को लेने के लिए कई लोगों ने प्रयास भी किया था लेकिन युवती ने उस दौरान नवजात शिशु को देने से इनकार कर दिया था लेकिन विजयीपुर पीएचसी से जाने के बाद युवती के स्वजन दरिंदों ने लोक लाज के भय से इंसानियत की सारी हदें तोड नवजात को रारी मोड़ के समीप नहर में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
युवती की मां पीड़ित युवती ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर गांव के ही रहने वाले एक युवक पर जबरन संबंध बनाकर युवती को गर्भवती करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी थी लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने ना तो नवजात शिशु की तलाश की। और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की। गुरुवार दोपहर किशनपुर थाने में बड़ा मजमा देखने को मिला जहां पीड़ित युवती के साथ आरोपी की शादी कराने की चर्चाएं होती रही। उसी दौरान रारी मोड़ के समीप कुछ दूरी पर हटकर नहर में तैरता हुआ नवजात शिशु का शव ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर आनन-फानन पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले के बावत किशनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि नहर में तैरता हुआ एक नवजात शिशु का शव मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।