उन्नाव। सदर कोतवाली अंतर्गत काशीराम कालोनी की रहने वाली 9 वर्षीय मासूम बीते दिवस कालोनी के अन्य ब्लाक में रहने वाला युवक बहला फुसला कर अपने घर ले गया। जहाँ उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। भोर पहर दुष्कर्म आरोपी को माँ उसे लहूलुहान हालात में कालोनी के बाहर छोड़ गई। बेटी के रोने की आवाज सुनकर बाहर आये परिजन को जब मासूम ने आप बीती सुनाई तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ चिकित्सीय परीक्षण कराया। घटना की जानकारी पाकर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी मौके पर पहुँच गए। इसी बीच पुलिस टीमो ने दुष्कर्म आरोपी को दबोच लिया।
स्कूल से घर वापस जाते समय बहला फुसला घर ले जाकर किया दुष्कर्म। आरोपी पकड़ा गया।
सदर कोतवाली अंतर्गत काशीराम कालोनी की रहने वाली 9 साल की मासूम बीते बुधवार को रोज की तरह परिषदीय विद्यालय से पढ़ कर छुट्टी के काफी समय बाद घर नही लौटी तो परिजनों ने उसे ढूढ़ना शुरू किया ।रात तक जब उसका पता नही चला तो माता पिता ने सदर कोतवाली को पहुचे। परिजनों की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर ली। गुरुवार को भोर पहर 5 बजे बेटी की रोने की आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर आए तो उसे लहूलुहान हालत में देखकर सन्न रह गए ।
मासूम ने रोते हुए अपनी मां को बताया कि जब वह स्कूल से लौट रही थी तो कालोनी के अन्य ब्लाक में रहने वाला नजाकत पुत्र शरीफ उसे चॉकलेट देने का लालच देकर अपने घर ले गया जहाँ उसने उसके साथ दरिंदगी की। मासूम की माँ के अनुसार आरोपी नजाकत की माँ ही उसे लहूलुहान हालात में भोर पहर घर के बाहर छोड़ गई थी। घटना की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे और मासूम को अस्पताल भिजवाया।
इसी बीच जानकारी पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी अन्य सहयोगियों के साथ कोतवाली पहुचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे । मामला बढ़ता देख पुलिस ने मासूम का मेडिकल परीक्षण व बयान करा अपहरण पाक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नजाकत को दबोच लिया है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया पुलिस कल से ही गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से मासूम की तलाश में जुटी थी। उनका कहना था कि सुबह पुलिस व परिजनों ने मासूम को बरामद किया।