उन्नाव । जन सेवा केंद्र संचालक विधवा और उसके वृद्ध पिता को पेंशन और प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने का लालच देकर बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा के नगदी पार करने का आरोप लगा है। संचालक ने कई बार में विधवा और उसके पिता के खाते से एक लाख 63 हजार रुपए आहरित कर लिए। बैंक आने पर पिता पुत्री को धोखाधड़ी की जानकारी हो सकी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदार नगर निवासिनी गुड़िया पत्नी स्वर्गीय सद्दाम और उसके पिता छोटेलाल का बचत खाता नगर की बैंक ऑफ इंडिया शाखा में संचालित है।
भुक्तभोगी गुड़िया के अनुसार उसके खाते में कुल एक लाख 30 हजार रुपए तथा उसके पिता छोटेलाल के खाते में 33 हजार रुपए जमा थे। वह आज अपने पिता के साथ अपनी पुत्री ममता की वरीक्षा के लिए 10 हजार रुपए निकालने बैंक आई थी। तभी उसे पता चला कि पिता पुत्री दोनों के बचत खाते से कई बार में दस-दस हजार करके कुल एक लाख 63 हजार रुपए फर्जी तरीके से आहरित कर लिए गए।
भुक्तभोगी गुड़िया ने बताया कि गांव के ही जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा विधवा और वृद्धावस्था तथा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर उससे और उसके पिता से बायोमेट्रिक मशीन पर कई बार अंगूठे लगवाए जा चुके हैं। जन सेवा केंद्र संचालक ने ही उसे और उसके पिता को धोखा देकर दोनों बचत खातों से धन आहरित कर लिया है। पीड़ित गुड़िया के अनुसार गांव के प्रधान बच्चू लाल कुशवाहा ने जन सेवा केंद्र संचालक से पैसे वापस दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। इसीलिए वह कोतवाली पुलिस को फिलहाल शिकायती पत्र नहीं दे रही है।