उन्नाव : कार व साइकल की भिडंत, दो की मौत


उन्नाव(भास्कर)। बीती रात शहर के उन्नाव शुक्लागंज मार्ग पर कार सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी और अनियंत्रित हो डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में भाजपा नेता के भाई समेत एक फैक्ट्री क्रमिक की मौत हो गई। और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फैक्ट्री की मौत पर परिजन व अन्य मजदूरों ने मुआवजे को लेकर फैक्ट्री गेट पर हंगामा काट दिया।

शहर की मगरवारा चैकी क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को देर रात लगभग दो बजे हांडा कार सवार दीपक गुप्ता पुत्र राम चंद्र गुप्ता अर्पित पुत्र कमलेश एवं शुभम निगम पुत्र मनोज उन्नाव की ओर आ रहे थे अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर चली गई सामने से आ रहे साइकिल सवार दुर्गेश गुप्ता से जा टकराई और अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा कर पलट गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बूलेंस ने सभी को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां डाॅक्टरों ने दीपक गुप्ता व फैक्ट्री क्रमिक दुर्गेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। और घायलों की हालात को देखते हुए ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। दुर्घटना में मृत दुर्गेश दही चैकी स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था और शुक्लागंज में किराए पर रहता था परिवार में उसकी बीवी और 10 वर्षीय एक पुत्र है।
श्रमिक की मौत पर मजदूरों ने फैक्ट्री गेट पर मुआवजें को लेकर हंगामा काट दिया। हंगामा होते देख फैक्ट्री प्रबंधन ने गेट में ताला लगवा दिया ताकि कोई अन्दर न आ सके। हंगामें की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर विधायक पंकज गुप्ता व लेबर कमिश्नर संजय शुक्ल ने फैक्ट्री प्रबंधक से बात की तब जाकर लगभग ढ़ाई घण्टे बाद प्रबंधन तंत्र परिजनों को दो लाख का मुआवजा देने की बात पर राजी हुआ जिस पर विधायक पंकज गुप्ता ने ड़ेढ लाख की राशि तुरंत दिलवाई और शेष मची रकम को अगले दिन देने का वादा करवाया तब जाकर श्रमिक के शव को परिजनों ने हटवाया और अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

खबरें और भी हैं...