
उन्नाव। दो दिन पहले मौरावां थाना क्षेत्र के बद्रीखेड़ा व कोड़रा गांव के बाहर खेतों में तेंदुए की चहलकदमी का एक युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में हैं। गौवंशों से फसल की रखवाली करने वाले किसान अब घरों में दुबकने को मजबूर हैं। वन विभाग के अधिकारी लगातार जंगली इलाकों में तेंदुए की तलाश में सर्च अभियान चला रहे है। रेंजर प्रियदर्श चौधरी के मुताबिक जो पद चिन्ह मिले हैं, वो किसी जंगली जानवर के हैं। तेंदुए के नहीं हैं।
टीम द्वारा अभी कॉम्बिंग की जा रही है पुरवा उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने वन विभाग की टीम के साथ कई किलोमीटर तक कॉम्बिंग की। ग्रामीण भी अलर्ट हैं। रेंजर ने कोड़रा गांव के पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों को बताया कि तेंदुए को लेकर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके बाद से ही वन विभाग की टीम ने कई किलोमीटर तक कॉम्बिंग की है। इस दौरान जो पदचिन्ह मिले हैं वे तेंदुए के पंजे से नहीं मिल रहे हैं। अन्य कोई जंगली जानवर हो सकता है।रात को खेतों की तरफ न जाने की अपील की है।