
नवाबगंज, उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में बड़ी लाइन के विद्युत पोल से संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाऊस भेजा है।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के अजगैन मुंशीगंज मार्ग स्थित एक पोल्ट्री फार्म के समीप खेत से गुजरी हाई टेंसन विद्युत लाइन के खंभे से संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात अधेड़ उम्र करीब 55 वर्ष का तहमद के सहारे लटकता शव मिलने से आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए लोगो की मदद से शव को नीचे उतरवाया। जिसके बाद आसपास के लोगो से शव की शिनाख्त कराने के लिए प्रयास किये।
लेकिन शव की पहचान नही हो सकी। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है। कोतवाली प्रभारी वी के मिश्रा ने बताया शव की शिनाख्त नही हो सकी है आवश्यक कार्यवाही के साथ शव की पहचान कराने के लिए प्रयास किये जा रहे है।