अमित शुक्ला
उन्नाव। बारासगवर थाना में लोगों के सहयोग से नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का लोकार्पण जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय व् पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने किया। लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक ढांचे में बिखराव के चलते समस्याएं बढ़ी हैं समाज के हर व्यक्ति का उत्तरदायित्व है कि सामाजिक ढांचे में बिखराव ना होने दें। पुलिस प्रशासन से लोगों की उम्मीदें हैं सुधार के लिए विभाग पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सतत प्रयत्नशील है।
सकारात्मकता से बेहतरीन परिणाम लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना परिसर में लोगों के साथ पुलिस जनसंवाद करके, एसपीओ का गठन करके लोगों की सहभागिता बढ़ा करके आम जनमानस में अपनी पैठ बना रही है। पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने कहा कि उन्नाव जनपद प्रारंभ से ही कलम और तलवार का धनी रहा है। इसीलिए यहां ब्रिटिश काल में भी संपूर्ण उत्तर प्रदेश के अन्य जिलो से यहां थानों की संख्या ज्यादा रही।
बारा थाना भी ब्रिटिश काल में सन 1932 में निर्मित हुआ। सम्भवतः क्रांतिकारी भावनाओं को दबाने के लिए उन्नाव जनपद में इतने थाने बनाए गए हो। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर गरीब आदमी के दुख दर्द को सुना जाए तथा त्वरित कार्यवाही भी सुनिश्चित हो। संपूर्ण विश्व में उत्तर प्रदेश पुलिस के पास ही ऐसा रिकॉर्ड है कि वह कम समय में कम खर्चे में लोगों को न्याय दिलाने का काम करती है लेकिन कार्य करने वालों में बदनियती नहीं होनी चाहिए जिस प्रकार बारा थाने में आगंतुक कक्ष का निर्माण कर चमकाया गया है।
अब यहां के लोगों को दिलों को भी जीत कर पीड़ितों के आंसू पोछने का बेहतर तरीके से काम करना है। खाकी वर्दी पहनकर जिम्मेदारी बढ़ जाती है उन्हें भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए, सीमाएं ओवरलैप न होने पाएं व्यवहार आचरण वाणी से जनता के दिलों को जीत समस्याओं का निराकरण बेहतर तरीके से करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता अरुण दीक्षित, विधानसभा प्रभारी संजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष अजय बाजपेई, नागेश सिंह, धुन्नू सिंह, अवधेश पांडे, पुतल्लू पांडे, जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश यादव, दुर्गेश यादव, अंकित पांडेय, प्रधान भोले सिंह, प्रधान प्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह बक्सर, प्रदीप अवस्थी ओसियां, आदि रहे। संचालन शिक्षक विश्वनाथ सिंह ने किया। आभार थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किया।