अमित शुक्ला
उन्नाव। बीघापुर क्षेत्र की समिति में खाद न उपलब्ध होने से किसान हो रहे परेशान।जिसके चलते किसान अपने खेतों की बोवाई समय से नही कर पा रहे हैं। मामला साधन सहकारी समिति घाटमपुर कलां का है।किसी तरह किसानों ने खेतों की छपौनी तो कर ली है किंतु अब बुवाई के लिए उसे साधन सहकारी समिति से खाद नहीं मिल रही है। किसान बाजार से मंहगी ख़ाद खरीदने को मजबूर है।
1450 रुपए की एक बोरी डीएपी बाजार से किसान बिना बिल के लेने को मजबूर हैं। सचिव उमाशंकर ने बताया कि 06 अक्टूबर 2018 को 394440 रुपए की चेक डीएपी के लिए और 93575 यूरिया के लिए जमा कर चुका हूँ, किंतु आज तक खाद नहीं भेजी गई।बुआई का समय निकला जा रहा है। किसानों के आक्रोश के कारण सचिव ने केंद्र पर ताला डाल दिया है।
किसान शिव सेवक, प्रदीप कुमार, नारेंद्र प्रताप, शशि कुमार,महेश, ओम् प्रकाश, रमेश, शिव गोपाल आदि किसानों का कहना है कि समिति ने हम लोगों को ठगने का काम किया है। महीनों पहले किसानों ने खाद के लिए समिति को 500 से 5000 रुपए तक जमा कर दिए थे किंतु जब उन्हें खाद की जरूर है तो खाद दी नहीं जा रही।