उन्नाव : बेखौफ चोरों ने तीन घरों से उड़ाए नगदी समेत जेवर

उन्नाव । औरास थाना अंतर्गत शनिवार की रात अज्ञात चोरो तीन घरों को निशाना बनाते हुए नगदी व जेवरात सहित लाखो का माल पार कर दिया। सुबह गृहस्वामियों को जब चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल कर वापस चली आई। औरास थाना क्षेत्र के रानी खेड़ा मजरा नदौली में शनिवार रात सुकेश पुत्र मुन्ना के घर मे अज्ञात चोर घुस कर बक्से में रखी बीस हजार की नगदी व लाखों के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना के समय घर के सदस्य गहरी नींद में थे। चोरो ने घर से एक बक्सा उठा कर गांव के बाहर माइनर के पास डाल कर उसमें रखा सामान निकाल ले गए। सुकेश के भाई प्रदीप कुमार की रविवार को शादी भी है ।

घटना से पूरे परिवार में दहसत का माहौल बन गया। चोरो ने दूसरी घटना में लालता यादव के घर को निशाना बनाया जहाँ दो हजार की नगदी व हजारो के जेवरात उठा ले गए। तीसरी घटना रजय पाल पुत्र चुरई के घर मे घटी जहाँ चोर नगदी व जेवरात उठा ले गए। रजय पाल वर्तमान में परिवार के साथ चढ़ीगढ़ में रहता है। इस लिए चोरो द्वारा ले जाया गया नगदी व जेवरात का सही आकलन नही हो पाया। घर मे बृद्ध पिता चुरई घर के बाहर बरामदे में लेटा था। सुबह परिजनों की नींद खुलने पर घटना की जानकारी होने पर परिजनों व ग्रामीणों में हडकंप मच गया।

पीड़ित सुकेश ने रविवार दोपहर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी ।सूचना पर पहुँची पुलिस ने गांव पहुँच कर घटना की जांच पड़ताल कर वापस चली आई। दो सप्ताह पूर्व नदौली गांव में एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी की घटना का अब तक कोई सुराग नही चल पाया । पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में विफल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना