उन्नाव : पूर्व सांसद ने कराया नेत्र शिविर का आयोजन

अमित शुक्ला

3368 मरीजों का किया गया नेत्र परीक्षण

उन्नाव। नेत्र ज्योति ईश्वर का वरदान है। इस ज्योति की सुरक्षा हम सबका दायित्व क्योंकि आंखों में गड़बड़ी से जीवन प्रभावित होता है। उक्त उद्गार पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने  हृदय नारायन धवन चैरिटेबल ट्रस्ट उन्नाव के तत्वाधान में आयोजित नेत्र जांच शिविर में कही। पूर्व सांसद ने कहा कि नेत्र जांच शिविर में आयोजन का मेरा उद्देश्य जिले के उन मरीजों को नेत्र सुरक्षा के लिये अच्छा इलाज उपलब्ध कराना जो इलाज के अभाव में अपनी आंखे गवां बैठते हैं।
अन्नू टण्डन ने आये हुये मरीजों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुना तथा सीतापुर आई हास्पिटल में सुयोग्य चिकित्सकों को उन्हें दिखाकर आगे के इलाज का प्रबन्ध किया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन पूरे समय शिविर में मौजूद रहकर मरीजों की सुविधाओं का निरीक्षण करती रही। उन्होंने आज आपरेशन के लिये चिन्हित मरीजों को कम्बल, तौलिया, बर्तन आदि भेंटकर सीतापुर आई हास्पिटल स्वयं द्वारा प्रबंध की गई बसों में भिजवाया।
नेत्र जांच शिविर में प्रबंध देख रहे एचएनडीसी ट्रस्ट के प्रबंधक विवेक शुक्ला ने बताया कि आज कुल 3368 मरीजों ने अपने आंखों की जांच करायी गई जिसमें मोतियाबिन्द के लिये 1146 मरीजों को चिन्हित किया गया। जिन्हें समय समय पर ग्रुप बनाकर सीतापुर आई हास्पिटल भेजकर आपरेशन कराया जायेगा। नेत्र शिविर में मोतियाबिन्द आपरेशन के लिये चिन्हित मरीजों में छेदाना, राम दुलारे, बबली कश्यप, राम निहोर, आफताब आलम, सूर्य नारायण तिवारी आदि ने पूर्व सांसद के प्रयासों की प्रसंशा करते हुये कहा कि उनके द्वारा आयोजित नेत्र शविर में जिले भर के गरीब निसहाय मरीजों को काफी मदद मिलती है।
नेत्र जांच शिविर में प्रमुख रूप से नीरू टण्डन, अनूप मेहरोत्रा, सीमा मेहरोत्रा, संजय निगम, कमल तिवारी, डा0 सूर्य नारायण यादव, विश्वास निगम, विमल मेहरोत्रा, जब्बार अकरम आदि नेता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें