उन्नाव : शहर में अलाव की नही समुचित व्यवस्था


उन्नाव;भास्करद्ध। सर्दी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है लेकिन पालिका प्रशासन की अनदेखी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। शहर भर में अलाव के लिए चिन्हित स्थानों में कुछ को छोडकर बाकी जगह अलाव की कोई भी व्यवस्था अब तक नही हो पायी है। अलाव तलाशते लोगों के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी है।


इन दिनों पड रही कडाके की सर्दी से लोगों का जीना मुहाल है। सुबह से रात तक चढते उतरते पारे ने ठिठुरन बढा दी है। सर्दी से बचने के लिए आग का सहारा लेने वालों की नजरें शहर भर में अलाव खोजती रहती है पर नगर पालिका प्रशासन को इसकी कोई परवाह नही है। शहर भर में करीब 2 दर्जन से ज्यादा चिन्हित स्थान है जहां पालिका प्रशासन सर्दियों में अलाव की व्यवस्था कराती है लेकिन वर्तमान की बात करें तो कुछ जगहों को छोडकर शहर भर में कही भी अलाव जलते नही नजर आ रहे है। शहर के भरत मिलाप, आईबीपी, हरदोई पुल, छतुरियां कुआं, कासिफ नगर, तालिब सरायं समेंत अन्य जगहों पर अलाव की कही कोई व्यवस्था नही है।

कुछ दिन पूर्व डीएम रवीन्द्र कुमार ने सर्दी के बढते प्रकोप को देखकर शहर भर में अलाव जलाने के निर्देश दिए थे लेकिन शायद पालिका प्रशासन ने आदेश को गम्भीरता से नही लिया। भरत मिलाप निवासी नरेश कुमार का कहना है कि यहां मौजूद मैदान में अलाव जलने से राहगीरों और जानवरों को खासी राहत मिलती थी लेकिन इस बार पालिका की तरफ से पूरी सर्दी भर में एक बार भी लकडी नही पडी जिसकी वजह से इंसान क्या जानवरों का हाल बेहाल है। वही तालिब सरायं निवासी रिंकू का कहना है कि पालिका के रवैये पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए कहा कि उक्त मोहल्ले में निचले तपके के लोगों की संख्या बहुतायत है जिसकी वजह से यहां अलाव की खासी जरूरत है, पर फिर भी अलाव की कोई समुचित व्यवस्था नही है। इस बाबत जब पालिका अध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नही मिला।

खबरें और भी हैं...