उन्नाव : शहीद जसा सिंह भवन में हुआ सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन

अमित शुक्ला 
राज्यसभा सांसद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनों को किया सम्मानित

उन्नाव। नगर के शहीद जसा सिंह भवन में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में लोकसभा प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने कहा कि आज देश का सम्मान पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है और मोदी के हाथों में ही देश की अस्मिता व सम्मान सुरक्षित है। भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रितेश सिंह द्वारा आयोजित सैनिक समारोह में लोकसभा प्रभारी श्री बाजपेई ने उन्नाव को क्रांतिकारियों की भूमि बताया ।उन्होंने कहा कि उन्नाव की धरती पर चंद्रशेखर आजाद, शहीद जसा सिंह व विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी जैसे क्रांतिकारी महान पुरुष उत्पन्न हुए हैं लेकिन अभी तक किसी भी दल ने इन क्रांतिकारियों के परिजनों को सम्मान देने का काम नहीं किया।

जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मान देने के लिए अभियान चलाया है। उन्होंने आरोप लगाया के देश और प्रदेश में काबिज कई दलों की सरकारों ने जनहित में काम न कर सिर्फ सरकारी योजनाओं में लूटने का काम किया है जबकि भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक आयुष्मान, उजाला व उज्जवला आदि योजनाएं पहुंचाने का काम रही है। जिला पंचायत अध्यक्षा संगीता सिंह सेगर अपने संबोधन में बेहद आहत नजर आई। उन्होंने खुलासा किया के उनके पति  विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने गांव के ही सैनिक हरिपाल सिंह तथा उनकी पत्नी शशी सिंह के साथ दबंगों द्वारा अन्याय किए जाने के विरुद्ध आवाज उठाई थी। इसी कारण कतिपय राजनीतिक नेताओं ने साजिश के तहत उनके पति को एक नितांत झूठे आरोप में फसा दिया लेकिन वह साजिश से डरकर अपना धर्म नहीं छोड़ेंगी और अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध डटकर संघर्ष करेंगी।

उन्होंने कहा कि  गरीबों के विरुद्ध वह हर तरह की कुर्बानी देने को सदैव तैयार रहेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार ने लोकसभा प्रभारी श्री बाजपेई का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। वरिष्ठ नेता डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह गौर ने शहीद जसा सिंह स्मारक के जीर्णोधार और सुंदरीकरण की मांग उठाते हुए शहीद के व्यक्तित्व और कृतित्व के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। संबोधन के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री बाजपेई ने क्षेत्र के बेचेलाल दीक्षित, अनुभव शुक्ला, विपिन द्विवेदी, राम चंद्र शास्त्री, शांति कुमार कटियार, आशुतोष त्रिपाठी, गौरी शंकर शुक्ला, जयपाल सिंह बाबूजी आदि सहित करीब दो दर्जन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह को जिलापंचायत सदस्य रावेंद्र सिंह, सरोज सिंह चौहान, बाला राव गुप्ता, कमलेश सिंह, संदीप बाजपेई, ममता सिंह, संतोष व बृजपाल सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन विकास गुप्ता ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें