उन्नाव : स्काउट गाइड रैली में प्रतिभागियों ने लहराया जीत का परचम 

अमित शुक्ला 
उन्नाव। नार्मल स्कूल परिसर में चल रही दो दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली के आखिरी दिन तहसील व नगर क्षेत्र स्तर के जूनियर ओर सीनियर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने जीत का परचम लहराया। प्रतियोगिता में जिले भर से आई 33 टीमों में दो दर्जन स्कूलों की टीमों ने विजेता बनने की दावेदारी पक्की की।
बुधवार को शुरू हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में 33 स्काउट गाइड की टीमों में 16 गाइड व 17 स्काउट की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें टीमों के कुल 528 स्काउट गाइड व 20 रोवर रेंजरों ने प्रतिभाग किया था। गुरुवार को प्रतियोगिता के समापन से पहले सभी छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम पेश किया।
रंग बिरंगी रंगोली से सजे परिसर में छात्रों ने तरह-तरह की पोशाकों में खूबसूरत अभिनय पेश किया। साथ ही जनपदीय रैली प्रतियोगिता में भागीदारी करके अपना उच्च स्थान बनाने में पसीना बहाया। तहसील स्तर पर जूनियर स्काउट  में आरबीएस इंटर कॉलेज बिहार, मन्नलाल इन्द्राणी कुंवर जैतीपुर, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सफीपुर ने पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर स्काउट में महात्मा गांधी सफीपुर, श्यामलाल इंटर कॉलेज नवाबगंज व एसएवी इंकॉ अचलगंज ने यह स्थान प्राप्त किया। जबकि नगर क्षेत्र की जूनियर गाइड में श्याम कुमारी सेठ, रानी लक्ष्मी बाई, रानी शंकर सहाय इंकॉ और सीनियर गाइड में जीजीआईसी, रानी शंकर सहाय, रानी लक्ष्मी बाई ने प्रथम तीन स्थानों में जगह बनाई।
तहसील स्तर गाइड जूनियर व सीनियर गाइड के साथ नगर क्षेत्र के स्काउट जूनियर व सीनियर स्काउट में केएनजीए, जीजीआईसी अचलगंज, जीजीाआई नवाबगंज, पार्वती इंकॉ बीघापुर, केएनपीएन मौरावां, अटल बिहारी, जीजीआईसी उन्नाव व डीवीडीटी इंटर कॉलेज में पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक स्तर में स्काउट और गाइड में उप्रा विद्यालय सिकंदरपुर सरोसी विजयी रहा।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 1 = 3
Powered by MathCaptcha