सफीपुर/उन्नाव। सुर्खियों में रहे टेंट व्यवसायी हत्याकांड में नामित अभियुक्त सहित कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि का विक्रय करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवा गांव निवासी टेंट व्यवसायी राजू का लगभग 10 दिन पूर्व गांव में ही एक पेड़ में संदिग्द्ध परिस्थितियों में शव लटका मिला था । जिसपर मृतक के पुत्र सलमान ने हत्या का आरोप लगाते दुर्गेश उर्फ नीलू सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी अटवा तथा शिव बोधन तिवारी निवासी गोपालपुर सहित अन्य के विरुद्ध पिता कीहत्या करने का मुकदमा पंजीकृत कराया था ।
बेटे के अनुसार मृतक राजू ने इन दोनों आरोपियों के माध्यम से परियर चकलवंसी मार्ग पर बेशकीमती भूमि खरीदी थी। बाद में खुलासा हुआ था कि दोनों आरोपियों ने फर्जी भूमि मालिक खड़ कर कुटरचित दस्तावेज के माध्यम जमीन बेच कर रुपया हड़प लिया था। उसे जब पता चला कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया तो उसने दोनो से अपने रुपये वापस मांगे। जिसको लेकर बेटे का आरोप था कि उन्ही लोगो ने पिता की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया।
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम द्वारा हत्या में नामित शिव बोधन तिवारी व अज्ञात में रवि शंकर को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।