उन्नाव : पुलिस कप्तान ने मन्दिर मे माथा टेक अमन चैन की मांगी दुवा 

अमित शुक्ला 
सफीपुर उन्नाव। पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने कोतवाली सफीपुर प्रांगण मे नवनिर्मित भगवान शिव व हनुमान मन्दिर मे दर्शन कर पूजा अर्चना की और माथा टेक अमन चैन की दुवा मांगी। उन्होने कहा थानो मे भगवान के मन्दिरो की पुरानी परम्परा है चूँकि हम पुलिस जनो को समाज की सुरक्षा करने और अपराधियो से लोहा लेने के लिये अलौकिक दैवी शक्ति की जरुरत पडती है । उन्होने इस मौके पर चौकीदारो को गरम अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । उन्होने कहा कि चौकीदार ग्राम स्तर का अधिकारी होता है जो पुलिस परिवार का अभिन्न अंग है ।
पुलिस कप्तान हरीश कुमार ने चौकीदारो को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करने के बाद कहा कि चौकीदार ग्राम स्तर का अधिकारी होता है और पुलिस परिवार का अभिन्न अंग होता है जो गांव की प्रत्येक क्रियाओ पर पैनी नजर रखता है और पुलिस का सूचना तंत्र होता है। उनका कहना था कि चौकीदार जितने कम पारिश्रमिक मे पुलिस की सेवा सहयोग करता है कोई कर नही सकता है ।
पुलिस कप्तान ने इस मौके पर कहा कि थानो मे मन्दिरो का महत्व सदा से रहा है। प्रत्येक थानो मे मन्दिर स्थापित रहे है। थानो मे मन्दिरो की स्थापना के महत्व पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुये उन्होंने कहा कि पुलिस तमाम दबाओ चुनौतियो के बीच रहकर काम करती है और समाज की रक्षा सुरक्षा के साथ साथ अपराधियो से लोहा लेती है। पुलिस की दिनचर्या मे अनिश्चितता स्थिरता निराशा अन्धकार जैसी हालत से घिरने पर उबरने के लिये सभी पुलिस जन दिन प्रतिदिन ईश्वरीय दैवीय शक्ति की आराधना पूजा निवेदन कर शक्ति, हिम्मत व ताकत अर्जित करते है। चूंकि पुलिस का काम रात मे चलना तेज रफ्तार अपराधियो से सामना रात रात जगना आदि तमाम अनिश्च्ता के कार्य है । इस कारण अलौकिक दैवीय शक्ति की जरुरत होती है । पुलिस कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह समेत कोतवाली पुलिस की सराहना की और उज्वल भविष्य की कामन करते हुये थाना क्षेत्र जनपद समेत देश मे अमन-चैन कायम रहने की दुवा मांगी।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार त्रिपाठी समेत प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने सभी आगन्तुको का स्वागत सम्मान किया और इस अवसर पर पुलिस कप्तान का बुके और अंग वस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष माखी डीसी मिश्रा, थानाधयक्ष हसनगंज धरमबीर, थानाध्य्क्ष एफ84 नारद मुनि, उरेश सिंह उमेश त्रिपाठी, लल्लू सिंह भदौरिया, मिठाई लाल, लक्ष्मीकांत दिक्षित, बिनोद यादव, जावेद खा समेत लालजी यादव, मनबीर यूनिस, मोहम्मद उमर, संजय, अवधेश, दीपा शुक्ला, राखी ठाकुर आदि पुलिस जन के अलावा चेयरमैन नसीम अहमद समेत नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजुद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें