उन्नाव : कानूनगों के बेटे ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर


उन्नाव(भास्कर)। नौकरी न मिलने से परेशान किशोर ने तमंचे से गोली मार कर खुद की जान ले ली। गोली पेट में लगने से युवक लहूलुहान हो गया। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे पहले जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां से कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।

माखी थाना क्षेत्र के रुपऊ गांव निवासी मनोज कनौजिया गोरखपुर में कानूनगो के पद पर तैनात है। मनोज कनौजिया के तीन बेटों में सबसे छोटा तीसरे नंबर का 30 वर्षीय बेटा अतुल कनौजिया उर्फ छोटू गांव के बाहर खेतों में कुक्कुट पालन केंद्र बनवा रहा है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की देर शाम अतुल फार्म हाउस पहुंचा और तमंचे से खुद के पेट में गोली मार ली। गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित किया। खबर सुन परिजन आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डाॅक्टरों हैलट के लिए रेफर कर दिया।

हैलट अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज के दौरान अतुल से गोली मारने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसके पिता कानूनगो हैं। मंझला भाई गौरव औरैया में वीडीओ के पद पर तैनात है। वह खुद ग्रेजुएट होने के बाद कई साल से नौकरी का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। इसीसे आहत होकर उसने खुद को गोली मार ली। सीओ सफीपुर कृपाशंकर ने बताया कि युवक द्वारा गोली मारने की सूचना पर माखी पुलिस को कानपुर हैलट भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...