उन्नाव गंगाघाट कोतवाली अन्तर्गत प्रेम नगर मोहल्ले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए ससुराली जनों हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बेटी की मौत पर मायके पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुरवा कोतवाली के रायपुरा निवासी बिंदादीन की बेटी मोनी का विवाह प्रेम नगर काली मंदिर के पास रहने वाले विनोद गौतम के साथ पिछले साल की 22 जून को हुआ था। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज और बाइक की मांग करते थे।
वहीं न देने पर बेटी को प्रताड़ित भी करते थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर उनकी बेटी की ससुरालीजनों ने हत्या कर दी । रविवार को ससुरालीजनों ने जानकारी दी कि उनकी बेटी की तबियत खराब है। फिर कुछ देर बाद मौत होने की जानकारी दी थी। जिस पर परिजन गंगाघाट कोतवाली पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की। विवाहिता की मौत होने पर मजिस्ट्रेट को सूचना दी गयी। जिसके बाद शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या को लेकर गंगाघाट कोतवाली में तहरीर देने को कहा है।