उन्नाव: मास्टर प्लान साकार करने के लिए यूडीए ने शुरू की नापजोख

अमित शुक्ला 
उन्नाव। शहर में उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण का मास्टर प्लान साकार हो सके इसके लिए विभाग ने सड़क की नापजोख का काम शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग की निर्माण शाखा प्रथम के देखरेख में सोमवार को विकास प्राधिकरण के आधा दर्जन इंजीनियरों व अन्य ने सड़क की लंबाई व चौड़ाई मापी। मास्टर प्लान के अन्तर्गत पूरी की जा रही इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य क्या है यह बता पाने में फिलहाल संबधित विभाग ही समर्थ नहीं है।
यूडीए के मास्टर प्लान के अनुसार मार्ग की नापजोख कराकर यह परखा गया कि मौजूदा समय में सड़क की स्थिति क्या है। दोनों छोर की नपाई कराकर डिवाइडर पर निशान लगाए।
बताया गया कि यूडीए के मास्टर प्लान के अनुसार सड़क का दायरा क्या है। इसका आकलन करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसकी नपाई का कार्य शुरू हुआ है। विभाग के अनुसार वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट दिए जाने के बाद आगे की प्लानिंग तैयार की जाएगी। यहां सड़क को मापने का काम कर रहे कर्मचारियों भी इस कार्य के मकसद को बता पाने में सक्षम नहीं दिखे। यूडीए सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि यूडीए के मास्टर प्लान के अनुसार सड़क की नपाई कराने का निर्देश मिला है।
जिस पर सड़क के सेंटर से दोनों किनारों की नाप कराई जा रही है। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में कराई जा रही यह नापजोख विश्वेश्वर दयाल मार्केट के सामने से शुरू की गई है जो आगे रायबरेली क्रासिंग तक जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें