नहीं हल हो रहा भूमि विवाद

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर ।असालत नगर में भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर आज फिर हंगामा हो गया 2, दिन पूर्व एक भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था दूसरे पक्ष ने हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने काम बंद करा कर दोनों पक्षों को उप जिलाधिकारी के यहां जाने की सलाह दी थी उसी दिन तहसील पहुंचे थे लेकिन उप जिलाधकारी नहीं मिल सकी। लेकिन सुबह वहां दोबारा काम चलते देख दूसरे पक्ष ने फिर पुलिस को सूचना दे दी हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाया लेकिन वहां भी दोनों पक्ष अपने को सही बताते हुए अडे रहे। पुलिस ने समाधान न होते हुए देख दोनों पक्षों को थाने बुलाया लेकिन यहां भी दोनों पक्ष अपने आप को सही ठहराने में लगे रहे। सूचना मिली थी कि उप जिलाधिकारी मोदीनगर मौके पर पहुंचेंगी लेकिन वह नहीं पहुंच सकी स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों को उप जिलाधिकारी कार्यालय भेज कर वहां से स्थिति स्पष्ट कराने के लिए कहा है। इस मामले में मुरारी लाल, तथा दीपक कुमार, ने बताया कि जिस भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह उनकी संपत्ति है ।लोगों ने फर्जी कागजातों के आधार पर उस पर कब्जा करने की तैयारी की है इस भूमि को लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किया हुआ है जिसमें आगामी अट्ठारह अक्टूबर को सुनवाई होनी है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन का रवैया दबंगों के प्रति सहानुभूति का है ।न्यायालय के आदेश दिखाए जाने के बाद भी उनसे कहा जा रहा है कि न्यायालय से स्टे ले आओ अन्यथा काम नहीं रुक सकेगा ।उन्होंने बताया कि उनके वकीलों ने बताया है कि न्यायालय के आदेश और वाद की स्थिति में अलग से स्टे आर्डर लेने की कोई आवश्यकता नहीं होती। प्रशासनिक अधिकारी भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं दोनों पक्षों के दर्जनों लोग उप जिलाधिकारी के यहां गए थे लेकिन वह कहीं अन्य कार्य में व्यस्त होने के कारण तहसील में नहीं मिल सकीं ।इस बारे में उप जिलाधिकारी मोदीनगर से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन आउट ऑफ रीच बताता रहा। इस मामले में वर्षों से दो पक्षों में न्यायालय में भी विवाद विचाराधीन है लेकिन पुलिस प्रशासन न्यायालय से पहले ही एक पक्ष को सही बता रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें