भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी। नगर में हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की धड़कनें तेज कर दी। किसानों के गेहूं बेजर खेतों पड़े तेज हवाओं और बारिश से किसान परेशान हो रहा है।
लोगों के खेत में गेहूं के बोझ कुटने को पड़े हैं खेत में गेहूं कटने को खड़ा है अगर कहीं बारिश और हो गयी रात को तो किसानो की एक साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
खबरें और भी हैं...
‘जजेज सिलेक्टिंग जजेज’ : अब जज का बेटा नहीं बनेगा जज
देश, बड़ी खबर