यूओयू ने मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस


हल्द्वानी। बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में पौधारोपण कर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया। इस वर्ष की थीम फॉरेस्ट एंड लाइवलिहुड सस्टेनिंग पीपुल एंड प्लॉनेट को केंद्र में रखकर विज्ञान विद्या शाखा के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं भौमिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विद्याशाखा के वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति को संरक्षित करने का नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संकल्प लिया। इस मौके पर सगंधीय व औषधीय गुणों सहित कुल 19 प्रजातियों के 100 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के दिशा निर्देशानुसार किया गया।

इस मौके पर विवि के कुलसचिव प्रो. एचएस नयाल और विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रो. पीडी पंत द्वारा जिंको बाइलोबा(जीवित जीवाश्म) पौधों सहित अन्य विभिन्न प्रजातियों  का रोपण किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. एसएन ओझा, वानिकी एवं पर्यावरण विभाग के डॉ. एचसी जोशी, डॉ. राकेश चंद्र रयाल, डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ. डिगर सिंह फर्सवाण, अनुरक्षण विभाग के भरत नैलवाल समेत विवि के कई सदस्य मौजूद रहे।