

गुमनाम पत्र ने खोली पोल
करीब 10 महीने पहले, पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला था, जिसमें बताया गया था कि रजनीश कुमार सेठ छात्राओं को पासिंग मार्क्स और टीचिंग जॉब के बदले यौन संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. हाल ही में, NDTV को भी ऐसा ही एक गुमनाम पत्र मिला, जिसमें पत्र लिखने वाली लड़की ने आरोप लगाया कि उसने कई बार अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसने लिखा, “मैं अपना असली नाम नहीं लिख सकती, क्योंकि अगर इस निर्दयी प्रोफेसर को पता चला तो वह मुझे मार डालेगा. लेकिन क्या मैंने जो तस्वीरें भेजी हैं, वे उसके अपराध को साबित करने के लिए काफी नहीं हैं?”59 अश्लील वीडियो और एक पेनड्राइव
गुमनाम शिकायतों के साथ एक पेनड्राइव भी मिली, जिसमें 59 वीडियो मौजूद थे. इन वीडियो में आरोपी को छात्राओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया. सबसे डरावनी बात यह थी कि यह वीडियो खुद आरोपी ने ही छिपे हुए कैमरे से रिकॉर्ड किए थे और फिर उन्हीं को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल करता था. आरोप है कि उसने कई महिलाओं को इसी तरह अपना शिकार बनाया.शिक्षा के मंदिर में इतना घिनौना काम, वीडियो हाथरस का है।
— Anuj Agnihotri Swatntra (@ASwatntra) March 16, 2025
20 साल से यह दरिन्दा परीक्षा में पास करने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण करता था।
सोंचकर देखिए शिक्षण संस्थानों में ऐसे हवसी बैठे हैं कि अपनी बहन बेटियों को स्कूल कॉलेज भेजने में डर लग रहा है। pic.twitter.com/RBVpNavMgX