UP में कोरोना से 281 मौतें, 12 हजार से ज्यादा नए कोविड मरीज मिले

लखनऊ:   UP Corona Cases Today :उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के शनिवार को पिछले 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान 281 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. यह संकेत देता है कि यूपी में भी कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्राय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 12547 नए कोरोना केस मिले हैं. 

यूपी में शुक्रवार को कोरोना से 312 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि इस दौरान 15,747 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. 
अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 281 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 17239 हो गई है.  राज्य में संक्रमण के 12,547 नए मामले आए हैं, जबकि अभी तक कुल 1609175 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

खबरें और भी हैं...