
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेसवार्ता – प्रयागराज। 20/04/2025 https://t.co/GIUuoDGXRy
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 20, 2025
‘बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा PDA’
सपा प्रमुख ने PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समुदायों को एकजुट करने की रणनीति पर जोर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इन समुदायों के अधिकारों का हनन कर रही है. 2027 में ‘PDA’ की एकता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. अखिलेश ने कहा कि पीडीए का प्लेटफार्म सभी समाज के लोगों को जोड़ने का प्लेटफार्म है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एससी-एसटी के ऊपर अन्याय हो रहा है. https://twitter.com/samajwadiparty/status/1913865226748936607?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1913865226748936607%7Ctwgr%5Ef023ef8519ee5b51029fbca25f1979cee7db7976%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.statemirror.com%2Fstate%2Futtar-pradesh%2Fakhilesh-yadav-press-conference-prayagraj-mahakumbh-2025-up-assembly-election-2027-pda-strategy-sp-congress-india-alliance-up-politics-samajwadi-party-bjp-142847महाकुंभ को लेकर सरकार पर बरसे अखिलेश
अखिलेश ने महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था कम थी, लेकिन प्रचार में ये लोग बहुत आगे रहे. सपा प्रमुख ने कहा कि यह महाकुंभ मैनेजमेंट नहीं, भाजपा सरकार के मिस मैनेजमेंट के लिए जाना जाएगा. सरकार ने कुंभ की तैयारियों में देरी की. श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से आये. उनके आने में इस सरकार का कोई योगदान नहीं रहा. उन्होंने कहा कि अव्यवस्था इतनी फैल गई थी कि दो-दो राज्यों के मुख्यमंत्री और दर्जनों आईपीएस ट्रैफिक मैनेजमेंट ठीक करने के लिए लोगों को वापस जाने की अपील करते दिखे."कुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था कम, उनके लिए इंतजाम कम लेकिन प्रचार में बहुत आगे रहे ये लोग।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 20, 2025
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, प्रयागराज pic.twitter.com/7VJZ1GtCJ7