UP में PCS अफसरों की बड़ी हलचल : 24 घंटे में जारी हुईं 2 लिस्ट, किस अफसर को कहां मिली नई जिम्मेदारी?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों को एक बार फिर से इधर से उधर किया गया है. 24 घंटे में अफसरों के तबादले की दूसरी लिस्ट जारी हुई है. नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने मंगलवार को महत्वपूर्ण तबादले किए थे. इसके बाद बुधवार सुबह एक बार फिर से तबादला सूची जारी की गई.

सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए पदों पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है. तत्काल ज्वाइन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन भी शामिल है. जिन अधिकारयों का तबादला किया गया है, उनमें से अपर जिला अधिकारी और एसडीएम स्तर के हैं.

किस PCS अफसर को कहां मिली तैनाती

  • PCS गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बहराइच को उप सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज बनाया गया है.
  • PCS अमित कुमार- II अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बहराइच बनाया गया है.
  • PCS महेन्द्र पाल सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) औरैया को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ बनाया गया है.
  • PCS अविनाश चन्द्र मोर्य, उप निदेशक, मण्डलीय परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ को अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) औरैया बनाया गया है.
  • PCS नरेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी, मुरादाबाद को उपनिदेशक, मण्डलीय परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है.
  • PCS गरिमा स्वरूप, संयुक्त निदेशक, बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से विशेष कार्याधिकारी, कार्यालय मुख्य निर्वाचक अधिकारी, उत्तर प्रदेश.

24 घंटे पहले इनका हुआ था ट्रांसफर: नियुक्ति विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक अलका वर्मा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का निदेशक बनाया गया. यह नियुक्ति स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

इसके अलावा गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का उप सचिव नियुक्त किया गया है. अमित कुमार सेकंड को बहराइच का अपर जिलाधिकारी (एडीएम), महेंद्र पाल सिंह को लखनऊ पूर्वी का एडीएम नगर, और अविनाश चंद्र मौर्य को औरैया का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है.

नरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश मंडी परिषद का उपनिदेशक नियुक्त किया गया है. गरिमा स्वरूप को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, लखनऊ में विशेष कार्य अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट