लखनऊ : टीईटी परीक्षा में फर्जी पेपर एवं साल्वर समेत 19 गिरफ्तार, पढ़े पूरा अपडेट

लखनऊ .  उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने इलाहाबाद बोर्ड द्वारा आयोजित टीईटी परीक्षा-2018 का फर्जी पेपर तैयार कर उसे मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को बेचने के आरोपी के अलावा दूसरो के स्थान पर परीक्षा देने वालों साल्वर गिरोह के 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस ने अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने बिजनौर जिले के शेरकोट क्षेत्र से रविवार को टीईटी परीक्षा का फर्जी पेपर तैयार कर परीक्षा प्रारम्भ हाेने से पहले उसे असली बताकर अभ्यर्थियों को एक-एक लाख रूपये लेकर बेचने वाले गिराेह के एक सदस्य राकेश सिंह को गिरफ्तार किया। वह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके के नारायनपुर का रहने वाला है। उसके पास से कूटरचित प्रश्नपत्रों के अलावा टीईटी के आनलाईन आवेदन पत्र के प्रिन्ट ,रजिस्टेंशन विवरण। दो मोबाईल फाेन और एक लाख रूपये की नगद दी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि यूपी टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिराेह के सक्रिय हाेने की सेचनायें प्राप्त हाे रही थी। गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट काे निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में उपनिरीक्षक अरूण कुमार निगम के नेतृत्व में टीम गठित कर की गयी । इसी क्रम में सूचना मिली कि बिजनौर के शेरकोट इलाके में छात्राें से माेटी रकम लेकर टीईटी परीक्षा का फर्जी पेपर तैयार कर परीक्षा प्रारम्भ होने के पहले उसे एक-एक लाख रूपये में अभ्यर्थिया को बेचा जा रहा है।

सिंह ने इस सूचना पर एसटीएफ ने शेरकाेट इलाके में स्थित सरस्वती दुर्गा महाविद्यालय के पास से फर्जी पेपर तैयार करने वाले राकेश सिंह गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर उसने बताया कि वह परीक्षाआें के फर्जी पेपर तैयार कर मा माेटी रकम लेकर परीक्षार्थियों काे बेचता है। आज भी उसने एक परीक्षार्थी को फर्जी प्रश्न पत्र एक लाख रूपयें में बेचा है और यहां भी उसने कुछ अभ्यार्थियाें काे अपने द्वारा तैयार किये गये फर्जी पेपर 01-01 लाख रूपये में बेचने के
लिए बुलाया था लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह ने बताया कि इसके अलावा एसटीएफ की बरेली टीम ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये उसके छह सदस्यों को मुरादाबाद जिले केे मझोला क्षेत्र स्थित वीके एस पब्लिक स्कूल के परीक्षा हॉल से दो सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवक दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहें थे।
उन्होंने बताया कि यूपी टीईटी को लेकर अलर्ट एसटीएफ ने सबसे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में चार लोगों को पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर एसटीएफ टीम वीके एस पब्लिक स्कूल पहुंची। एसटीएफ द्वारा पकड़े गए छह सॉल्वर मुरादाबाद, अमरोहा और जालौन के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में एसटीएफ ने परीक्षा देते जो दो आरोपी पकड़े है, उनमें विपिन कुमार निवासी जालौन और राजपाल निवासी अमरोहा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अन्य अभियुक्त सचिन और जितेंद्र मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि सौरभ अस्थाना कानपुर और राजकुमार आदमपुर अमरोहा जिले का रहने वाला है।

 

उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद सबसे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल महाराजा के बाहर से कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद एसटीएफ की टीम मझोला क्षेत्र स्थित वीके एस पब्लिक स्कूल पहुंची, जहां परीक्षा दे रहें दो सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सॉल्वर गिरोह के सदस्यों द्वारा बारह लाख में परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने की जानकारी मिली है।
सॉल्वर गैंग के सदस्य परीक्षार्थी से मूल प्रमाण पत्र लेकर अपने पास रखते थे और टोकन मनी के तौर पर एक लाख रुपये जमा कर लेते थे। गिरफ्तार सदस्यों से उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसटीएफ की कई टीमें जिले में लगातार दबिश दे रहीं है। आरोपियों के पास से एक कार,आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए है, जिनकी जांच की जा रही है।

हरदोई के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया की सूचना मिली कि टीईटी परीक्षा में दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले साल्वर के दो गिरोह सक्रिय है । सूचना पर पुलिस ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी और चेकिंग कराई।
उन्होंने बताया कि सॉल्वर गैंग के जरिये परीक्षा देने की गोपनीय पुलिस ने तमाम जानकारियों के आधार पर कारवाई करते हुए रजनीश कुमार निषाद ,अयोध्या निवासी मूलचन्द्र गुप्ता, प्रयागराज निवासी श्याम बाबू ,हरदोई निवासी विनीत कुमार अपने चाचा के स्थान पर साॅल्वर था। इसके अलावा हरदोई से इलाहाबाद गई टीम द्वारा एक महिला साल्वर सोनभद्र निवासी सुनीता को हिरासत में लिया है इसके अलावा पुलिस ने इस साल्वर गैंग के मास्टरमाईंड चंद्र प्रकाश और निखिल कुमार राठौर तथा कम्प्यूटर आपरेटर अवधेश कुमार को हिरासत में लिया है।

प्रियदर्शी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियो को जेल भेजा जाएगा और इस मामले में पुलिस को अभी सलिल, वेद प्रकाश, सर्वेश,उमेश कुमार की तलाश है। पुलिस मुन्ना भाइयो और पकड़े गए दोनों साल्वर गिरोह के मास्टरमाईंड से पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है कि आखिर शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कराने वाले इस रैकेट में कितने लोग शामिल हैं और कितने लोगो को साल्वर उपलब्ध कराये गए है।

बुलंदशहर से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केबी सिंह और जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा के ने टीईटी परीक्षा के विभिन्न केन्द्रों पर छापा मारा। इस दौरान विवेकानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज केन्द्र से बालका निवासी हेमराज सिंह को, राजकीय इण्टर काॅलेज परीक्षा केन्द्र पर सलेमपुर निवासी तेजेन्द्र को, एसएम इण्टर काॅलेज सिकन्द्राबाद पर कपिल निवासी सलेमपुर को, एफबी मुस्लिम इण्टर काॅलेज से अलीगढ़ निवासी बबलू कुमार को साॅल्वर के रूप में दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा।

सलेमपुर निवासी तेजेन्द्र सिंह ने बताया है कि साॅल्वर के रूप में परीक्षा देने के लिए असली परिक्षार्थी से 50 हजार रूपये मिले हैं। इस सिलसिले में राजकीय इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य ईश्वर प्रसाद की तहरीर पर तथा एसएम इण्टर काॅलेज के केन्द्र अधिक्षक की तहरीर पर कपिल निवासी सलेमपुर के विरूद्ध सिकन्द्राबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो के विरूद्ध जांच की जा रही है।
बहराइच से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार निकटवर्ती श्रीवस्ती जिले के भिनगा तहसीलदार जनता इंटर कालेज खरगौरा में टीईटी परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्हें भिनगा तहसील की ही महिला लेखपाल ललिता देवी निवासी मझनपुर कौशाम्बी परीक्षा देते दिखी।
तहसीलदार राजेश कुमार ने ललिता देवी का नाम साधना सिंह निवासी परशुराम पुर भिनगा श्रावस्ती पाया। शक होने पर जांच की पाया गया कि अभिलेख में छेड़छाड़ कर फर्जी आईडी बनवाई गई है। इस पर केन्द्र प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करा दी। आरोपी महिला लेखपाल को महिला थाना भिनगा की पुलिस को सौंप दिया गया है।

महराजगंज में पति को व्हाट्सअप पर पेपर भेजने वाली परीक्षार्थी हिरासत में

महराजगंज।  उत्तर प्रदेश में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) में दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने वाले महिला लेखपाल ,साल्वर पकड़े गये वहीं महराजगंज जिसे पति के पास व्हाट्सअप पर पेपर भेजने वाली परीक्षार्थी पकडी गई।
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने बताया कि रविवार को शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज भिटौली में शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में मोबाइल के साथ एक परीक्षार्थी पकडी गई। रूदलापुर निवासी नौशाद की पत्नी सरीफुन निशा कोठीभार इलाके में शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज में परीक्षा देने गई थी।
उन्होंने बताया कि कक्ष निरीक्षक जर्नादन प्रसाद गुप्ता के अनुसार परीक्षा शुरू होते ही सरीफुन निशा ने मोबाइल निकालकर मोबाइल में पेपर का फोटो खिचा और उसे अपने पति के व्हाट्सअप पर भेज दिया। उन्होंने बताया कि कक्ष निरीक्षक जर्नादन प्रसाद गुप्ता के अनुसार जैसे ही उनकी मोबाइल पर नजर पडी तो तुरंत मोबाइल को कब्जे में ले लिया । साथ ही केंद्र व्यवस्थापक को जानकारी दी गई।  सिंह ने बताया कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी स्कूल पहुंचकर आरोपी परीक्षार्थी समेत मोबाइल को कब्जे में ले लिया। प्रधानाचार्य व्यासमुनि सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। आरोपी परीक्षार्थी सरीफुन निशा को हिरासत में लेकर महिला पुलिस पुछताछ कर रही है। पुलिस महिला के पति की
तलाश के लिए भेजी गई है।

मुरादाबाद में छह मुन्नाभाई पुलिस के हत्थे चढ़े

टीईटी परीक्षा में छह मुन्नाभाई पुलिस के हत्थे चढ़े

मुरादाबाद।  उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2018) के दौरान सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुये उसके छह सदस्यों को धर दबोचा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मझोला क्षेत्र स्थित वीके एस पब्लिक स्कूल में यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान एसटीएफ की बरेली टीम ने परीक्षा हॉल से दो सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवक दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहें थे।

सूत्रों ने बताया कि यूपी टीईटी को लेकर अलर्ट एसटीएफ ने सबसे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में चार लोगों को पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर एसटीएफ टीम वीके एस पब्लिक स्कूल पहुंची। एसटीएफ द्वारा पकड़े गए छह सॉल्वर मुरादाबाद, अमरोहा और जालौन के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में एसटीएफ ने परीक्षा देते जो दो आरोपी पकड़े है, उनमें विपिन कुमार निवासी जालौन और राजपाल निवासी अमरोहा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अन्य अभियुक्त सचिन और जितेंद्र मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि सौरभ अस्थाना कानपुर और राजकुमार आदमपुर अमरोहा जिले का रहने वाला है।

उन्होने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद सबसे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल महाराजा के बाहर से कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद एसटीएफ की टीम मझोला क्षेत्र स्थित वीके एस पब्लिक स्कूल पहुंची, जहां परीक्षा दे रहें दो सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सॉल्वर गैंग के सदस्यों द्वारा बारह लाख में परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने की जानकारी मिली है।

सॉल्वर गैंग के सदस्य परीक्षार्थी से ओरिजनल प्रमाण पत्र लेकर अपने पास रखते थे और टोकन मनी के तौर पर एक लाख रुपये जमा कर लेते थे। गिरफ्तार सदस्यों से उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसटीएफ की कई टीमें जिले में लगातार दबिश दे रहीं है।आरोपियों के पास से एक कार, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए है जिनकी जांच की जा रही है।

बुलंदश में टीईटी परीक्षा के दौरान चार सॉल्वर पकड़े, दो गिरफ्तार

बुलन्दशहर।  उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)के दौरान चार साॅल्वरों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा, जिसमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केबी सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित टीईटी परीक्षा केन्द्रों पर जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा के साथ उन्होंने विभिन्न केन्द्रों पर छापा मारा । इस दौरान विवेकानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज केन्द्र से बालका निवासी हेमराज सिंह को, राजकीय इण्टर काॅलेज परीक्षा केन्द्र पर सलेमपुर निवासी तेजेन्द्र को, एसएम इण्टर काॅलेज सिकन्द्राबाद पर कपिल निवासी सलेमपुर को, एफबी मुस्लिम इण्टर काॅलेज से अलीगढ़ निवासी बबलू कुमार को साॅल्वर के रूप में दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा।
सलेमपुर निवासी तेजेन्द्र सिंह ने बताया है कि साॅल्वर के रूप में परीक्षा देने के लिए असली परिक्षार्थी से 50 हजार रूपये मिले हैं। इस सिलसिले में राजकीय इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य ईश्वर प्रसाद की तहरीर पर तथा एसएम इण्टर काॅलेज के केन्द्र अधिक्षक की तहरीर पर कपिल निवासी सलेमपुर के विरूद्ध सिकन्द्राबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो के विरूद्ध जांच की जा रही है। 

भदोही में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़ी गई शिक्षामित्र

भदोही )। भदोही में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में हाईटेक नकल के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। पुलिस टीम ने गोपीगंज के गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज से एक महिला शिक्षामित्र को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते हुये पकड़ा है। कान में लगी डिवाइस चिप को महिला के पास से बरामद किया गया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर सॉल्वर गैंग की तलाश में जुट गयी है।
टीईटी परीक्षा में नकल बेहद ही हाईटेक तरीके से की जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब भदोही जिले के गोपीगंज के गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज में पुलिस टीम ने शुचिता देवी नाम की शिक्षामित्र के पास से एक डिवाइस बरामद की। कान में डिवाइस लगाकर यह महिला परीक्षा दे रही थी, जबकि कोई बोलकर पेपर हल करवा रहा था। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर इस गैंग के लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
अपराध शाखा की टीम सॉल्वर गैंग की तलाश में जुट गयी है। डिवाइस से नकल करने वाली महिला ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को इस डिवाइस के लिए 20 हजार रुपये दिया था। खबर है कि प्रदेश में इस तरह से नकल कराने के लिए मोटी रकम ली जा रही है।

महोबा में डीएम ने टीईटी परीक्षा देते उपप्रधानाचार्य व प्रबंधक समेत चार को पकड़ा

महोबा। महोबा के साईं इण्टर कॉलेज में रविवार को एक विद्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा में जिलाधिकारी ने छापामार कर स्कूल वाहन के दो चालकों को दूसरे अभ्यर्थियों की परीक्षा देते हुये पकड़ लिया। दोनों चालकों की परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगायी गयी थी। छापेमारी के दौरान स्कूल के उपप्रधानाचार्य व प्रबंधक को भी परीक्षा देते पकड़ा गया है। इस कार्रवाई से स्कूल में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी ने इस विद्यालय को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराने के निर्देश दे दिये हैं। नकल विहीन परीक्षा के दावों की धज्जियां उड़ने पर जिला विद्यालय निरीक्षक भी सकते में आ गये। महोबा के साईं इण्टर कॉलेज में टीईटी की परीक्षा नकल विहीन कराने की तैयारियों पर पानी फिर गया। परीक्षा कक्ष में नियमों के खिलाफ स्कूली वाहनों के चालकों की ड्यूटी लगायी गयी थी। ड्यूटी में तैनात राजेश नायक व ज्ञान सिंह अभ्यर्थियों की सीट पर बैठकर परीक्षा देने लगे। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य व प्रबंधक भी टीईटी की परीक्षा की कॉपियां हल करने लगे। इसी बीच सूचना पाते ही जिलाधिकारी सहदेव ने अधिकारियों के साथ विद्यालय में छापा मारा। जहां दोनों चालकों को परीक्षा देते मौके पर ही गिरफ्तार करवा दिया गया।
उपप्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई के लिये भी जिलाधिकारी ने निर्देश दे दिये हैं। गिरफ्तार दोनों चालकों को कोतवाली ले जाया गया है। जिलाविद्यालय निरीक्षक को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये है। विद्यालय को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह मामला बड़ा ही संगीन है, इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
महिला अभ्यर्थियों के उतरवाये गये मंगलसूत्र
महोबा नगर के चंडिका महिला महाविद्यालय में नकल पर सख्ती के लिये विद्यालय प्रबंधन ने अभ्यर्थियों के साथ बदसलूकी की। महिला अभ्यर्थियों के गले से जबरन मंगलसूत्र व अंगूठी व अन्य गहने तक उतरवा दिये गये। इससे उनमें आक्रोश गहरा गया। इस घटना को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा तो सभी के गहने और मंगलसूत्र वापस कर दिये गये। 

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment