यूपी : 20 IAS और 4 PCS का तबादला, देखे पूरी लिस्ट 

लखनऊ । भाजपा सरकार ने सोमवार को आधी रात के बाद 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इस तबादले में लखनऊ के मंडलायुक्त अनिल गर्ग के स्थान पर मुकेश कुमार मेश्राम को सचिव चिकित्सा से तबादला कर मंडलायुक्त पद पर तैनाती दी गई है।

अप्रैल 2017 में योगी सरकार के आने के बाद ही अनिल गर्ग को लखनऊ का मंडलायुक्त बनाया गया था। अब उन्हें राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाकर कानपुर भेजा गया है। आईएएस अधिकारी एवं यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक संजय प्रसाद और 1998 बैच के आईएएस अधिकारी व खाद्य आयुक्त आलोक कुमार-तृतीय को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। दोनों ही अधिकारी बिहार के मूल निवासी हैं। संजय सीतामढ़ी के तो आलोक पटना के रहने वाले हैं। सचिव मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत 1995 बैच के आईएएस अधिकारी मृत्युंजय नारायण के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने और 2000 बैच के आईएएस मनीष चौहान को गन्ना आयुक्त बनाए जाने के बादे से ही ये पद खाली चल रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें