लखनऊ। 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रविवार को प्रदेश के 800 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में लगभग 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 4,31,466 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन केवल 4,10,440 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। परीक्षा के दौरान सॉल्वर भी पकड़े गये। प्रदेश भर में 27 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इनमें सबसे ज्यादा नकलची लखनऊ में पकड़े गये।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ के नेशनल डिग्री कॉलेज में लखनऊ में 9, प्रयागराज में 5, कानपुर में 2, मिर्जापुर में 1, आजमगढ़ में 2, अयोध्या में 1, मुरादाबाद में 4 और अलीगढ़ में 3 साल्वरों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर की गई है यदि उन पर न्यायालय से आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो वे अभ्यर्थी फिर कभी शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। शासनादेश के मुताबिक परीक्षा की उत्तरमाला 8 जनवरी को जारी की जाएगी और इस पर 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।
लखनऊ में पकड़े गए ये 9 सॉल्वर
एसटीएफ की छापेमारी में लखनऊ में पकड़े गए साल्वरों का ब्यौरा इस प्रकार है-
उमाशंकर सिंह पुत्र फौजदार सिंह, प्रगति बिहार कल्याणपुर लखनऊ, प्रधानाचार्य नेशनल इण्टर कालेज, लखनऊ। अरुण कुमार सिंह पुत्र फतेहबहादुर सिंह, मुख्य अभियुक्त, थाना आशियाना, लखनऊ। शाहनूर पुत्री स्व. मो. अकरम, गोमतीनगर चिक मंडी, मोलवीगंज लखनऊ, (कक्ष निरीक्षक)। द्यदयाशंकर जोशी पुत्र सुमत जोशी, बरौलिया डालीगंज, लखनऊ (कक्ष निरीक्षक)। द्यअशोक कुमार मिश्र पुत्र मिथलेश कुमार, बसंत बिहार कालोनी, मडिय़ांव, लखनऊ (कक्ष निरीक्षक)। विजय कुमार मिश्र पुत्र रामभरोसे, संडीला, हरदोई, (कक्ष निरीक्षक)। द्यराम एकबाल शुक्ला पुत्र शीतला प्रसाद, इन्दिरा नगर, लखनऊ (व्यवस्थापक)। द्यखुर्शीद आलम पुत्र मो. यूनिस, थाना पट्टी, प्रतापगढ़ (अभ्यर्थी)। द्यबिरकेश यादव पुत्र ब्रजनाथ, थाना मधुबन, जनपद मऊ (अभ्यर्थी)।