यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जीत का आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचीं बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और लगातार जनसभाओं के साथ ही रोड शो का दौर भी जारी है. इसके साथ ही कार्यकर्ता अब चुनाव में जीत की आस लिए भगवान के दरबार में मत्था टेकते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य रविवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने बांके बिहारी मंदिर पहुंच विधिवत पूजा-अर्चन कर पार्टी की जीत की मन्नत मांगी और कहा कि भाजपा पहले से बेहतर प्रदर्शन कर सरकार बनाने जा रही है.

मीडिया से बातचीत में बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मैं ठाकुर बांके बिहारी से प्रार्थना करने के लिए आई हूं. मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि देश प्रदेश में सुख-शांति रहे. भगवान बांके बिहारी की सभी पर कृपा बनी रहे और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने.

गौतलब है कि उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकीं बेबी रानी मौर्य को आगरा ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने 1995 में बीजेपी का दामन थामा था. इतना ही नहीं 1997 में भाजपा के राष्ट्रीय अनुसूचित मोर्चा की कोषाध्यक्ष थीं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट