पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है। ऐसे में नेताओं ने सोशल मीडिया पर लोगों से वोट की अपील की है। कोई गुंडों, अपराधियों पर चोट करने के लिए वोट की अपील कर रहा है तो कोई जय श्री राम के जयकारे लगाकर हिंदू वोटर को अपने पक्ष में साध रहा है। उधर, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से कई शिकायतें की हैं। कहीं बूथ के अंदर पीएम मोदी की फोटो लगाई गई है तो कहीं सपा-आरएलडी के वोटरों को धमकी दी जा रही है।
देश को हर डर से आजाद करो : राहुल
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘देश को हर डर से आजाद करो-बाहर आओ, वोट करो’। उन्होंने इस बयान के जरिए भाजपा सरकार को घेरा है। उधर, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने लिखा,’ पश्चिमी यूपी आज सिर्फ वोट नहीं कर रहा है, बल्कि सही मायने में गुंडों, अपराधियों पर चोट कर रहा है.. जय श्री राम।
प्रियंका ने लिखा श्लोक
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए। यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएं। आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पर अपनी ताकत से लड़ रहे हैं। उन्होंने श्लोक लिखा, ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन, मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि…। इसका अर्थ है कि तुम्हें अपना कर्म करना चाहिए। फल की इच्छा नही। तुम न तो कभी अपने आपको कर्मों के फलों का कारण मानो, न ही कर्म करने में कभी आसक्त हो।
कोरोना नियमों का पालन करते हुए करें मतदान : मोदी
PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान’।