यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : इस बार वोट जाति पर नही, काम पर दीजिये : ललन कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ के बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के जाने-माने प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री व विधायक जयवर्धन सिंह ने चंदनापुर, रेवामऊ, राजापुर गढ़ा एवं कठवारा में जनसभा को संबोधित किया, और साथ ही कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की है।

जयवर्धन सिंह ने कहा कि ललन कुमार एक युवा नेता हैं। ये नेता युवाओं व किसानों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने आपकी सेवा की है। जिसके आधार पर अगर आप उन्हें मौका देते हैं तो वे पूरी ताक़त के साथ आपकी सेवा करेंगे। आपने भाजपा, सपा एवं बसपा को मौका तो दिया, लेकिन मिला कुछ भी नही, इस बार एक मौका कांग्रेस को देकर दीजिये फिर देखिये कैसे विकास की धारा बहती है।

बताया जा रहा है कि पिछले विधायकों ने आपको लूट लिया, वहीं कोरोना महामारी में सेवा करने की वजाय घर पर बैठे रहे। इस बार अपना वोट इन्हें न देते हुए कांग्रेस को दें। ताकि हम और मजबूती से बदलाव की और अग्रसर हों सके। इस बार वोट जाति पर देने के बजाय काम पर दीजिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक