यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मथुरा और अलीगढ़ में मतदाताओं ने वोट का किया बहिष्कार 

वेस्ट यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज मतदान है। उधर, मथुरा और अलीगढ़ में मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। मतदाता वोट न डालने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने आज तक उनकी नहीं सुनी, तो वे भी वोट नही डालेंगे। गांव वाले डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हैं।

अलीगढ़ में जमीन विवाद में मतदान बहिष्कार
अलीगढ़ की खैर विधानसभा के कुराना गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पुराने जमीनी विवाद को लेकर यह बहिष्कार किया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि अधिकारी मौके पर आएं और निष्पक्ष जांच करते हुए मामले का निपटारा करें। तभी मतदान किया जाएगा। इस गांव में 2200 वोटर हैं। कुराना गांव के लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की 23 बीघा जमीन पड़ोस के तहरपुर गांव के लोगों ने कब्जा ली है।

गांव वालों का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के एक नेता का कब्जा करने वालों को समर्थन है। नेता और अन्य कब्जेदार इस जमीन को अपने निजी उपयोग में ले रहे हैं। कुराना गांव के लोगों की यह मांग है कि इस जमीन को सरकारी प्रोजेक्टों के हित में संरक्षित रहने दिया जाए।

गांव के लोगों ने बताया कि इस मामले में दिसंबर 2021 में SDM खैर से शिकायत की गई थी। उन्होंने सत्ताधारी पक्ष के दबाव में आकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं की। इन्हीं आरोपों के चलते ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। जब तक अधिकारी मौके पर आकर इस मामले का निपटारा नहीं करेंगे ग्रामीण मतदान नहीं करेंगे।

आरक्षण की मांग पर अड़े संपेरा बिरादरी के लोग
मथुरा के मांट विधानसभा के गांव नगला संपेरा में गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार किया है। मौके पर SDM गांव वालों को मनाने में जुटे हैं। गांव वालों का कहना है कि नगला संपेरा में सभी संपेरा जाति के लोग रहते हैं। उन्हें sc-st की मान्यता है, लेकिन अन्य आरक्षण में मान्यता नहीं दी गई है। इसी को लेकर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। संजय सपेरा का कहना है कि हम सरकार को कई माध्यमों से लिखा-पढ़ी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। SDM ने बात की, लेकिन नगला संपेरा के लोगों ने DM को बुलाने की मांग की। कहा कि जब तक DM हमारी मांगें पूरी नही करेंगे, हम वोट नहीं डालेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें