यूपी विधानसभा चुनाव 2022: अभियान चलाकर हर गरीब के घर तक पहुंचाई बिजली- मोदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं, उन्हें 10 मार्च को जनता जवाब देगी। हरदोई वालों ने वो दिन देखे हैं कि कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी। पीएम मोदी ने सपा की पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 तक मुझे कोई काम नहीं करने दिया।

2014 से लेकर 2017 तक परिवारवादियों ने एक भी काम में साथ नहीं दियाप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने लोगों को उनका हक दिलाया है। आप याद करिये पांच साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था। व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। सपा की सरकार में 34 हजार शौचालय बने और यूपी में योगी के आने के बाद पांच लाख शौचालय बने। इसके अलावा पूरे प्रदेश में गैस सिलेंडर भी दिए। अभियान चलाकर हर गरीब के घर तक बिजली पहुंचाई। नहीं तो एक जमाने में बिजली का जाना स्वाभाविक था। बिजली मेहमान की तरह आती थी। एक बार ट्रांसफॉर्मर जल जाए तो कितने महीने लगते थे और कितने बाबुओं के पैर पकड़ने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि यह घोर परिवारवादी आपको बिजली नहीं बिजली का झटका देने को तैयार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक