यूपी विधानसभ चुनाव 2022: मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की हुई मौत

उत्तर प्रदेश की प्रथम विधानसभा सीट सहारनपुर में सुबह से ही छिटपुट विवाद के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। सहारनपुर में सुबह 9 बजे तक कुल 12.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि सरसावा क्षेत्र बूथ नंबर 227 पर तैनात पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान उनकी हार्ट अटैक आने से अचानक मौत हो गई है। राशिद अली खान सड़क दूधली स्थित एक स्कूल में शिक्षक थे। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है।

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सहारनपुर जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ विशेष सजावट की गई है। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान केंद्र पर आ रहे लोगों को आईडी प्रूफ और मतदान पर्ची देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं, नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव चढ़ाव में एक पीड़ित परिवार के साथ अधिकतर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है। विश्वकर्मा समाज के परिवार का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद रेप के प्रयास के मामले आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें