
दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटें-बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान खत्म
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान खत्म, 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान खत्म हुआ, सुबह 7 बजे से चल रहा मतदान खत्म हुआ, पहले से लाइन में लगे लोग मतदान कर सकेंगे।
जनपद बिजनौर में पांच बजे तक 61.48 प्रतिशत मतदान
बिजनौर की नजीबाबाद में 59.89, नगीना में 61.02, बढ़ापुर में 59.8, धामपुर में 63.94, नहटौर में 59.6, बिजनौर में 61.7, चांदपुर में 62.6 और नूरपुर में 63.3 प्रतिशत मतदान।
मुख्तार अब्बास नकवी ने की चुनाव आयोग से शिकायत
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अंसारी अब्बास के नेृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस कोशिश कर रही है कि मुस्लिम महिलाओं को वोट न दें। महिलाओं को बुर्का में बूथों पर जाने और बिना पहचान दिखाए मतदान करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने फर्जी मतदान को रोकने की अपील की है।
यूपी में 5 बजे तक यूपी में 60.44 प्रतिशत मतदान
बदायूं में 55.91 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 55.25 प्रतिशत, संभल में 56.93, मुरादाबाद में 64.88 प्रतिशत, अमरोहा में 66.19 प्रतिशत, रामपुर में 60.30 प्रतिशत, बरेली में 57.88 प्रतिशत, बिजनौर में 61.48 प्रतिशत और सहारनपुर में 61.73 प्रतिशत मतदान शाम पांच बजे तक हुआ है।
किसान विरोधी सरकार को हटाने का जनता बना चुकी है मन- अखिलेश यादव
किसान विरोधी सरकार को हटाने का जनता पूरी तरह मन बना चुकी है। उत्तर प्रदेश की हवा ये बता रही है, समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है।
फर्जी मतदान के लिए पर्ची बनवाने जा रहे दो युवक गिरफ्तार
खजुरिया पुलिस ने फर्जी मतदान करने के लिए पर्ची बनवाने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से 10 फर्जी आईडी बरामद।
सपा का आरोप, सहारनपुर में फर्जी वोटिंग
सपा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सहारनपुर में फर्जी वोटिंग हो रही है। सपा ने ट्वीट किया, ‘सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ संख्या-170 पर साइकिल निशान पर वोट करने पर कमल के फूल का स्लिप निकल रहा है चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।’
शाहजहांपुर में 4 बजे तक 51.49 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर मे 4 बजे कर 51.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाहजहांपुर के कटरा में 48.50, जलालाबाद में 50, तिलहर में 51, पुवायां में 53.94 और ददरौल में 56.50 प्रतिशत मतदान चार बजे तक हुआ है।
सपा का आरोप, रामपुर विधानसभा-37 के बूथ संख्या- 289, 311 को कैप्चर करने की कोशिश
समाजवादी वादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि रामपुर विधानसभा-37 के बूथ संख्या- 289, 311 को कैप्चर करने की कोशिश हो रही है। सपा ने ट्वीट किया, ‘चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की कृपा करें।’
मतदान छोड़ गुटखा खाने लगा पीठासीन अधिकारी
गजरौला में मतदान को छोड़ पीठासीन अधिकारी गुटखा लेने चला गया। मतदाताओं की सूचना पर एसडीएम धनौरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने गायब रहे पीठासीन अधिकारी से नाराजगी जताते हुए हिदायत दी। तिगरी गांव के जूनियर हाईस्कूल में मतदान केंद्र बना है। मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिगरी के जूनियर हाईस्कूल में मतदान चल रहा था। अचानक पीठासीन अधिकारी गायब हो गया। सूचना एसडीएम अरुण कुमार को दी गई। तभी पीठासीन अधिकारी भी गुटखा लेकर आ गया। एसडीएम ने उससे नाराजगी जताई और हिदायत दी