यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जारी है बीजेपी और सपा की ज़ुबानी जंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: जहाँ उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से सियासी तापमान को बढ़ाया हुआ है वहीं ‘गर्मी’ के बयानों से यह पारा और भी चढ़ता जा रहा है। वर्तमान सीएम और पूर्व सीएम के एक-दूसरे पर किये जा रहे तंज भरे बयानों से माहौल दिलचस्प होता जा रहा है। किसी जनसभा में अगर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोई बयान दिया तो अखिलेश यादव अपनी अगली जनसभा में उसी लहजे में उसका जवाब देते हैं।

“बीजेपी हार रही है, इसलिए उनकी भाषा बदल गई है”

जुबानी जंग की इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने गुरुवार को जालौन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर तंज कसा कि, “आज अमेरिकी कंपनी यहां मोबाइल पर कंडे बेच रही है और हमारा नौजवान डिग्रियां लेकर सड़क पर घूम रहा है।” अखिलेश ने यह भी कहा कि, “बीजेपी हार रही है, इसलिए उनकी भाषा बदल गई है।” उन्होंने कहा, “इनकी शक्लें देखीं? भाषा बदल गई, कौन खिसिया जाता है, जो हारने लगता है।”

“भाजपा इस बार मैनपुरी की सभी सीटें जीतेगी”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के करहल में कहा कि, ‘मैं कल देख रहा था कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नामांकन के लिए करहल आए थे, तब उन्होंने कहा था कि अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा, लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया। दरअसल उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई है। इसके साथ सीएम ने दावा किया है कि भाजपा इस बार मैनपुरी की सभी सीटें जीतेगी। साथ ही कहा कि अब ये दुर्गति हो गई हो गई है कि पिता अपने पुत्र का नाम नहीं जान रहा है।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट