
प्रयागराज। उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज जिले में करेली थानाक्षेत्र के एक पोलिंग बूथ से मात्र 10 मीटर की दूरी पर ब्लास्ट होने की सूचना है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि 1 अन्य के घायल होने की जानकारी मिल रही है. पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू की है।
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान प्रयागराज मतदान केंद्र से 10 मीटर की दूरी पर हुए बम विस्फोट से हड़कंप मच गया. इसमें दो लोग घायल हो गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों समेत काफी फोर्स मौके पर पहुंची. पूरा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि कोरांव के रहने वाले संजय कोल व अर्जुन कोल साइकिल से जा रहे थे, इसी बीच साइकिल गिरने से विस्फोटक फट गया. उन्होंने बताया कि घटना में अर्जुन पुत्र बाबूलाल की मौत हो गई है. वहीं संजय घायल है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है. एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में पता चलेगा, इनका मकसद क्या था. पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल आपस में चचेरे भाई हैं।