![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2024/12/image-47.png)
आज सोमवार से यूपी विधानसभा सत्र शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के विधायक धरने पर बैठ गए। सपा विधायक योगी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।
किसानों को एमएसपी का वादा अधूरा, योगी सरकार का कार्यकाल पूरा, न रोजगार न स्वरोजगार ..जैसे नारे लिखे तख्तियां उनके हाथों में हैं।
उल्लेखनीय है उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। उत्तर प्रदेश सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।