यूपी विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 29 को, अधिसूचना जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा। इसके लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अनुमति से शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष की निर्वाचन तिथि 29 मार्च को निर्धारित किया है। इसके लिए 28 मार्च को अपराह्न दो बजे से पहले नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, आठ बार के विधायक सतीश महाना 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष बन सकते हैं।

राज्यपाल ने 28 और 29 मार्च को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराने के लिए रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर पहले ही नियुक्त कर दिया है। उन्होंने रमापति शास्त्री को आज प्रोटेम स्पीकर के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई। साथ ही नई विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन में शपथ दिलाने के लिए नामित किए गए वरिष्ठ सदस्यों- सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, राम पाल वर्मा और माता प्रसाद पाण्डेय को भी शपथ ग्रहण कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक