लखनऊ : सत्ता के नशे में चूर यूपी बीजेपी के नेता मोहम्मद मियां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दिव्यांग शख्स को डंडे से भगाते नजर आ रहे हैं। इसमें वह लगातार उस शख्स के मुंह के पास डंडा लिए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वोट करने की बात करता हुआ सुना जा रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने और इस पर बवाल बढ़ने के बाद अब मोहम्मद मिया ने सफाई दी है।
इस घटना पर क्या बोले नेता जी
उन्होंने कहा कि वह शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कह रहा था। उन्होंने कहा, ‘उसने शराब पी रखी थी। मैंने पहले उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो मैंने बस उसे वहां से हटाने की कोशिश की, उसके मुंह में लाठी नहीं ठूंसी।’ उन्होंने पूरे घटनाक्रम को बीजेपी छवि खराब करने की साजिश भी करार दिया।
BJP leader Mohammad Miya assaulting specially-abled youth in Sambhal after the latter passed negative remark about BJP leaders. The youth, who could barely put up a fight, can be heard saying 'Vote dunga Akhilesh ko' pic.twitter.com/eazAzwJzJE
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 25, 2018
वहीं, संभल के सीओ सुदेश कुमार ने बताया कि बीजेपी नेता मोहम्मद मियां द्वारा एक दिव्यांग को पीटे जाने की शिकायत मिली, जिसके बाद बीती रात इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी की गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा गया है।
Sudesh Kumar, CO Sambhal on video of a BJP leader Mohd Miya assaulting a specially abled man for supporting Akhilesh Yadav, going viral: The case was registered last night, we have sent our teams to arrest the culprit. pic.twitter.com/rUU3NPYTWj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2018
दिव्यांग को डंडे से भगाने की कोशिश करता मोहम्मद मियां का वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई। यह घटना संभल के एसडीएम दफ्तर के सामने रविवार को हुई बताई जा रही है। वीडियो में दिव्यांग शख्स ‘वोट देंगे अखिलेश को’ कहता सुना जा रहा है। इसके बाद बीजेपी नेता उसे डंडे से हटाते हुए ‘हट, चल हट’ कहते सुने जा रहे हैं।